बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर (Civil defense corps) के अलखनाथ प्रभाग की पोस्ट राजेंद्र नगर टीम नियमित रूप मे हॉट स्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही कोराना पीडित रोगियों का उत्साहवर्धन भी कर रही है। इसके लिए हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सुबह और शाम दो से तीन घंटे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पोस्ट वार्डन अमित कुमार पंत, डिप्टी पोस्ट वार्डन कंवलजीत सिंह, सेक्टर वार्डन राजीव छाबड़ा, संजीव अवस्थी. सुशांत पाण्डेय. रिसुल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, हरपाल मौर्य, पुनीत अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, शुभम राठौर इस कार्य को नियमित तौर पर कर रहे हैं। प्रभागीय स्टाफ ऑफिसर दिनेश कटियार, जीआईसीओ हरीश भल्ला और शहबाद पोस्ट के डिप्टी पोस्ट वार्डन पवन कालराजी इसमें विशेष सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!