बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा सिविल लाइन्स प्रभाग के सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया एवं डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के संयुक्त तत्वावधान में आज राम भरोसे लाल गर्ल्स इण्टर कालेज में लगभग 150 छात्राओं और शिक्षिकाओं को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया तथा बचाव के तरीक़े भी बताये।
सहायक उपनियंत्रक ने कहा कि आपदा आने पर घबरायें नहीं बल्कि सूझबूझ से अपना तथा अपने परिवार का बचाव करें। उन्होंने छात्राओं को बताया कि एनडीएमए व एनडीआरएफ की साइट मोबाइल पर देखने पर उन्हें आपदा संबंधी अधिक जानकारी के साथ प्रशिक्षण और रोजगार की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने फायर एस्टिंगुशर की मदद से छात्राओं और शिक्षिकाओं को आग बुझाना भी सिखाया।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि छात्राएं प्रशिक्षण में मिली जानकारी अपने परिवार के साथ भी साझा करें। उन्होंने कहा कि समय का अभाव होने के कारण आज विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती किन्तु बाद में तीन दिवसीय शिविर में सीपीआर तथा अग्निशमन प्रशिक्षण भी दिया जायेगा तथा उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।
कालेज की प्रधानाचार्या मीना जैन ने कहा कि आपदा प्रबंधन और अग्निशमन प्रशिक्षण सभी के लिए लाभकारी हैं। जल्दी ही विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी कराया जाएगा। उन्होंने कलेज में छात्राओं व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया एवं डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव का आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रजनी राठौर, अध्यापिका नीतू सिंह लोधी, तुषारिका तिवारी, पूनम पाठक, सीमा, शोभा साह, मीनाक्षी रस्तोगी, सुषमा वर्मा के अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा के कार्यालय सहायक भूपेन्द्र, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय, मोहित खण्डेलवाल, ओम प्रकाश कश्यप, सुशील कुमार,नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…