बरेली : नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) कोर सिविल लाइंस प्रभाग पर्यावरण की बेहतरी के लिए जल्द ही बड़े पैमाने पर पौरोपण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। यह बात डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने जिला अस्पताल स्थित प्रभागीय कार्यालय पर बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक में सेक्टर वार्डन्स को सम्बोधित करते हुए कही।
दिनेश यादव ने कहा कि जुलाई का महीना पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी वार्डन इस वृहद कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सहभागिता करें। इसी माह में आजादी के महान योद्धा एवं क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती भी सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा धूमधाम से मनायी जायेगी। बिहारीपुर पोस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अभी वार्डन को फायर फाइटर भर्ती एवं ट्रेनिंग और कराने की आवश्यकता है। साथ ही हाउसहोल्ड रजिस्टर पर भी कार्य किया जाये।
डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत रूप से पौधे लगाने के अतिरिक्त सामूहिक पौधरोपण में भी हिस्सा लें। उन्होंने आगामी त्योहारों ईद और सावन के सोमवार के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था में सहयोग बनाये रखने की बात भी वार्डन्स से कही। सेक्टर वार्डन आकाश कुमार के सौजन्य आयोजित मासिक बैठक में कार्यालय सहायक ना.सु. मो.खालिद, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉंशु दीक्षित, विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय, सुशील कुमार, अमरदीप रस्तोगी, मोहित खण्डेलवाल, राजेश कुमार, दीपंश दीप उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने की।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…