पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित को किया सम्मानित
बरेली@BareillyLive. सिविल डिफेंस की पोस्ट बिहारीपुर के नवनियुक्त पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित को आज माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। नवनियुक्त पोस्ट वार्डन ने दायित्वों के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी वार्डन साथी आगामी त्योहारों पर पूरी तरह सजग रहकर व्यवस्था में सहयोग करेंगे।
बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक का आयोजन नये पोस्ट वार्डन की नियुक्ति के पश्चात सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा द्वारा अपने बिहारीपुर करोलान स्थित आवास पर किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज तथा स्टाफ आफीसर टूडिवीजनल वार्डन आलोक शंखधर ने नवनियुक्त पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित को माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा वार्डन्स को प्रशस्ति पत्रों का वितरण भी किया।
बैठक में आईसीओ फिरोज हैदर,अनिल कुमार शर्मा तथा सेक्टर वार्डन दीप्ती शर्मा, प्रगति पाण्डेय, मोहित खण्डेलवाल, सुशील कुमार, अमरदीप रस्तोगी, सूर्य प्रकाश, ओम प्रकाश, राजेश कुमार एवं दीपांश दीप आदि उपस्थित रहे।