Bareilly News

सिविल डिफेंस ने मानव श्रृंखला से समझाये यातायात नियम, दिलायी शपथ

BareillyLive : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को शहर में कई किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनायी गयी। इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के बच्चों के साथ ही सिविल डिफेन्स बरेली के वार्डनों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सिविल डिफेन्स के तीनों प्रभागों सिविल लाइन, श्रीअलखनाथ और बारादरी के वार्डन शहर में जगह-जगह मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इन्होंने यातायात शपथ ग्रहण की और अन्य लोगों को भी दिलायी।

सिविल लाइन प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में सिटी किला रोड से पटेल चौक तक मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इसमें स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज, आईसीओ जफर इकबाल बेग, स्वदेश कुमारी, कटघर से पोस्ट असद जैदी, सरताज हुसैन, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आकिब मिर्जा, मीर अफजल समेत कई वार्डन शामिल हुए। इसी तरह बिहारीपुर से पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर के साथ विशाल शर्मा, सुशील कुमार,प्रगति पाण्डेय, मोहित खण्डेलवाल, राजेश कुमार, आदि, चौपुला पोस्ट से अर्चना राजपूत, जखीरा से पोस्ट वार्डन आसिया अली अपने-अपने वार्डनों के साथ शामिल हुईं।

चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि सिविल डिफेन्स के वार्डन हमेशा ही जनसरोकार के कार्यों में तत्पर रहते हैं।

श्री अलखनाथ प्रभाग किला क्रासिंग से रामपुर रोड की ओर मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ आफिसर टू डिवीजनल वार्डन अनूप शर्मा, स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला, आई.सी.ओ. गीता शर्मा, कंवलजीत सिंह, राजीव छाबड़ा आदि ने वार्डनों के सहयोग से यातायात नियमों के पालन के महत्व को बताते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने सभी वार्डनों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सभी ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ लेकर यह संकल्प लिया कि यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन स्वयं करने के साथ साथ अपने परिवार व मित्रों को भी कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रभागीय वार्डन हरीओम मिश्र, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ आफिसर अनूप शर्मा, आईसीओ हरीश भल्ला, कंवलजीत सिंह, गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, पोस्ट वार्डन विवेक खण्डेलवाल, विशाल सक्सेना, सुनील वर्मा, अनुकाम शर्मा, साबिर हसन खां, संजय खंडेलवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह, सर्वेश मौर्य, सैक्टर वार्डन आशीष दिवाकर, जितेन्द्र गंगवार, प्रभात चौधरी, मो. आरिफ, अमित आनंद, राजीव श्रीवास्तव, मो. अलीम, संजय वर्मा, अभय रस्तोगी, विभोर देवल, रवीश कौशिक, लवनीश भटनागर, राजू, डिम्पल मेंहदीरत्ता, कमलजीत कौर, रचित मिश्रा, हर्षित मिश्रा, कशिश सक्सेना, अभिषेक जैन, राजेश शाक्य, पप्पू मौर्य, शिवम अग्रवाल, कमलेश, देशराज, सुधांशु, विनय गर्ग, विशाल वर्मा, अश्वनी सक्सेना, प्रांजुल शुक्ला, राजेश, मो. फैसल व कार्यालय सहायक खालिद जी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago