Bareilly News

सिविल डिफेंस ने मानव श्रृंखला से समझाये यातायात नियम, दिलायी शपथ

BareillyLive : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को शहर में कई किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनायी गयी। इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के बच्चों के साथ ही सिविल डिफेन्स बरेली के वार्डनों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सिविल डिफेन्स के तीनों प्रभागों सिविल लाइन, श्रीअलखनाथ और बारादरी के वार्डन शहर में जगह-जगह मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इन्होंने यातायात शपथ ग्रहण की और अन्य लोगों को भी दिलायी।

सिविल लाइन प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में सिटी किला रोड से पटेल चौक तक मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इसमें स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज, आईसीओ जफर इकबाल बेग, स्वदेश कुमारी, कटघर से पोस्ट असद जैदी, सरताज हुसैन, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आकिब मिर्जा, मीर अफजल समेत कई वार्डन शामिल हुए। इसी तरह बिहारीपुर से पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर के साथ विशाल शर्मा, सुशील कुमार,प्रगति पाण्डेय, मोहित खण्डेलवाल, राजेश कुमार, आदि, चौपुला पोस्ट से अर्चना राजपूत, जखीरा से पोस्ट वार्डन आसिया अली अपने-अपने वार्डनों के साथ शामिल हुईं।

चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि सिविल डिफेन्स के वार्डन हमेशा ही जनसरोकार के कार्यों में तत्पर रहते हैं।

श्री अलखनाथ प्रभाग किला क्रासिंग से रामपुर रोड की ओर मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ आफिसर टू डिवीजनल वार्डन अनूप शर्मा, स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला, आई.सी.ओ. गीता शर्मा, कंवलजीत सिंह, राजीव छाबड़ा आदि ने वार्डनों के सहयोग से यातायात नियमों के पालन के महत्व को बताते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने सभी वार्डनों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सभी ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ लेकर यह संकल्प लिया कि यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन स्वयं करने के साथ साथ अपने परिवार व मित्रों को भी कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रभागीय वार्डन हरीओम मिश्र, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ आफिसर अनूप शर्मा, आईसीओ हरीश भल्ला, कंवलजीत सिंह, गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, पोस्ट वार्डन विवेक खण्डेलवाल, विशाल सक्सेना, सुनील वर्मा, अनुकाम शर्मा, साबिर हसन खां, संजय खंडेलवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह, सर्वेश मौर्य, सैक्टर वार्डन आशीष दिवाकर, जितेन्द्र गंगवार, प्रभात चौधरी, मो. आरिफ, अमित आनंद, राजीव श्रीवास्तव, मो. अलीम, संजय वर्मा, अभय रस्तोगी, विभोर देवल, रवीश कौशिक, लवनीश भटनागर, राजू, डिम्पल मेंहदीरत्ता, कमलजीत कौर, रचित मिश्रा, हर्षित मिश्रा, कशिश सक्सेना, अभिषेक जैन, राजेश शाक्य, पप्पू मौर्य, शिवम अग्रवाल, कमलेश, देशराज, सुधांशु, विनय गर्ग, विशाल वर्मा, अश्वनी सक्सेना, प्रांजुल शुक्ला, राजेश, मो. फैसल व कार्यालय सहायक खालिद जी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago