वार्डन्स को बनाया जायेगा अब सशक्त नागरिक- उमेश गौतम
BareillyLive. बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर यानि सिविल डिफेन्स के स्थापना सप्ताह आयोजन के तीसरे दिन शनिवार को मॉक ड्रिल और वार्डन्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आपदा से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल बिशप मण्डल इण्टर कॉलेज में हुई। वार्डन्स का सम्मान समारोह इंवर्टिस विश्वविद्यालय के सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम ने वार्डन्स को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन्स को समाज में कर्मठ और निष्ठावान स्वयंसेवक के रूप जाना जाता है किन्तु अब उनकी पहचान सशक्त नागरिक के रूप में होगी। नागरिक सुरक्षा का गठन युद्ध के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया था किन्तु समय के साथ उनका सरोकार अब अन्य सामाजिक दायित्वों से जुड़ गया। समाज का प्रतिष्ठित नागरिक होने के नाते उन्हें अब यह अघिकार भी दिया जायेगा कि उनके क्षेत्र में यदि किसी को पथप्रकाश अथवा टूटी सड़क आदि की परेशानी है तो उनकी शिकायत पर समस्या का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा ताकि उनकी पहचान सशक्त नागरिक के रूप में की जाये। वार्डन्स का मनोबल बढाते हुए बोले कि उनके स्तर से होने वाले किसी भी सामाजिक कार्य के लिए उनका पूरा सहयोग मिलेगा।
5 दिसम्बर को बढ़-चढ़ करें रक्तदान
नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव शर्मा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना काल में पूरी निष्ठा से समाजसेवा करने वाले वार्डन्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें डिवीजनल वार्डन रंजीत वशिष्ठ को केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इससे पूर्व नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा, सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर एवं रेखा पाण्डेय को पुष्पमाला तथा दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वार्डन्स को सम्बोधित करते हुए उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने कहा कि चीफ वार्डन राजीव शर्मा के नेतृत्व में यलो आर्मी ने समाज में अलग पहचान बनायी है। हमारे सभी वार्डन कर्मठ योद्धा हैं। उन्होंने नागरिक सुरक्षा कोर के वार्षिकोत्सव में आगामी 5 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने अपने कर्मठ योद्धाओं पर भरोसा जताते हुए आश्वस्त किया कि सभी वार्डन साथी रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने मुख्य अतिथि की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा वार्डन्स की निष्काम सेवा का ही यह परिणाम है कि मेयर हाउस भी अब उनकी सेवाएं लेने को तत्पर है।
ये रहे उपस्थित
समारोह का कुशल संचालन करते हुए शिवलेश पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के सम्मान में चार चॉद लगा दिये। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, स्टाफ आफीसर टू चीफ वार्डन अमित पन्त, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, हरिओम मिश्रा,रंजीत वशिष्ठ, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. उस्मान नियाज, अंजेय अग्रवाल, हरीश भल्ला, आईसीओ गीता शर्मा, स्वदेश कुमारी,फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन सुनील यादव, आलोक शंखधर, असद जैदी, आसिया अली, अर्चना राजपूत, चारू मेहरोत्रा सहित तमाम सम्मानित वार्डन उपस्थित रहे।