सिविल डिफेन्स, कटघर पोस्ट, बाइक रैली, मतदाताओं को दिलायी शपथ, #बरेली, @BareillyLive, नागरिक सुरक्षा कोर ,

बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइन प्रभाग की पोस्ट कटघर की ने सोमवार को मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली। रैली कटघर स्थित चौमुखनाथ मन्दिर से शुरू होकर न्यू कटघर, किला रेलवे क्रॉसिंग होते हुए रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस पर सम्पन्न हुई। यहां मतदाताओं को वोट करने की शपथ भी दिलायी गयी।

मतदाताओं को शपथ डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने दिलायी। उन्होंने जाति, धर्म, वर्ग आदि से ऊपर उठकर निष्पक्ष होकर वोट करने की अपील की। आईसीओ अनिल शर्मा और पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी ने कहा कि मतदान का दिन लोकतंत्र का त्योहार होता है। इसलिए सभी काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए।

रैली में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी, डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, नाजिम हुसैन, आकिब मिर्जा, कलीम, वाहिद और मैसेन्जर मीर अफजल शामिल रहे।

error: Content is protected !!