बरेली Live। सिविल डिफेन्स ने रविवार को सुभाषनगर में कोविड टीकाकरण शिविर लगाकर 165 लोगों का वैक्सीनेशन किया। वहीं वाकरगंज में ईदगाह के पास लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी।
सिविल डिफेंस कटघर पोस्ट की मासिक बैठक आज रविवार को वाकरगंज स्थित ईदगाह के पास डॉक्टर नाजिम के क्लीनिक पर सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड टीकाकरण और मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा हुई। साथ ही स्थानीय लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। बैठक के मुख्य अतिथि डिविजनल वार्डन दिनेश यादव और विशिष्ट अतिथि डिप्टी डिविजनल वार्डन मानस पंत तथा आईसीओ अनिल शर्मा रहे।
बैठक में डिविजनल वार्डन दिनेश यादव ने वार्डनों एवं स्थानीय नागरिकों को फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग दिलाने के लिए शिविर लगाने को कहा। साथ ही उन्होंने कटघर पोस्ट का परिसीमन बताते हुए उसके ए, बी, सी, डी और ई सेक्टरों के परिससीमन की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने मतदाता जागरूकता रैली निकालने को भी कहा।
डिप्टी डिविजनल वार्डन मानस पंत ने रैली में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रचार-’प्रसार के तरीकों पर चर्चा की। आईसीओ अनिल शर्मा ने फायर फाइटर्स तैयार करने को कहा।
पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर को रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प कराने का निश्चय किया गया है। इसमें अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण हो सके इसके लिए प्रचार कराया जा रहा है।
अंत में स्थानीय लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। बैठक का आयोजन मीर अफजल के सौजन्य से किया गया था। बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, नाजिम हुसैन, नईम रज़ा खां आदि उपस्थित रहे।
सिविल डिफेन्स की पोस्ट सुभाष नगर में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प डिप्टी पोस्टवार्डन मनोज कुमार एवं डॉ मिलिंद बजाज के संयुक्त प्रयास से किया गया। कैंप का शुभारंभ चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने फीता काटकर किया। कैंप में 165 लोगों को टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण में डिविजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिविजनल वार्डन मानस पंत, पोस्ट वार्डन स्वदेश कुमारी, मयूरेश अग्रवाल, जय गोपाल अरोरा, रविंद्र कुमार बजाज, डॉ गीतांजलि, विनीता रानी, दुर्गा वर्मा, अंजुमन (आशा) श्वेता आदि का विशेष सहयोग रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…