सिविल डिफेन्स सिविल लाइंस प्रभाग ने करायी चित्रकला प्रतियोगिता
BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में बरेली सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा आज स्वदेश भूषण इण्टर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने आपदा से बचाव विषय पर कलाकृतियॉ बनायीं तथा रंगों के माध्यम से अपनी सूझ-बूझ को कागजों पर उकेरा।
मुख्य अतिथि चीफ वार्डन राजीव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने आपदा से बचाव विषय पर बनायी गयी कलाकृतियों को देखकर सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के अन्दर अद्भुत प्रतिभा है। उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है। आपदा प्रबंधन के प्रति उनकी जागरुकता दर्शाती है कि वे भविष्य में आने वाली किसी भी परेशानी का सामना निर्भीकतापूर्वक कर सकेंगी। उन्होंने घरेलू इस्तेमाल में आने वाली एलपीजी गैस से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति भी सजग रहने तथा बचाव के तरीके भी बताये।
इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तथा उपहार भेंट किये। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ का मूल्यॉकन अन्य प्रतिभागियों की कमी दर्शाने के लिए नहीं वरन उन्हें और बेहतर होने को प्रेरित करने के लिए किया जाता है। कोई भी छात्रा यह न सोचे कि वह किसी से कम है। सभी प्रतिभागी आगे करायी जाने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तरीके से खुद को तैयार करें। श्री यादव ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रबंधक माया यादव, शिक्षिका ईरम, कामिनी तथा नीतू का धन्यवाद किया। उन्होंने आज के आयोजन में महती भूमिका निभाने के लिए पोस्ट वार्डन सुनील यादव की प्रशंसा की।
ये रहीं विजेता
चित्रकला प्रतियोगिता में अनामिका शर्मा प्रथम, मुस्कान सोनकर द्वितीय तथा मानवी तृतीय स्थान पर रहीं। इन विजेताओं को स्मृति चिन्ह के अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने नकद राशि भी भेंट की। नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. उस्मान नियाज ने भी प्रतिभागियों की कलाकृतियों का निरीक्षण कर उनकी सराहना की। निर्णायक मण्डल में आईसीओ स्वदेश कुमारी, फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन आसिया अली, चारू मेहरोत्रा, आलोक शंखधर तथा बिन्दु सक्सेना(इशिका) शामिल रहे। कार्यक्रम में आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, राजेन्द्र मोहन गर्ग, पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी, डिप्टी पोस्ट वार्डन सतपाल यादव, विशाल गुप्ता, डा. मिलिन्द बजाज,हर्षित मिश्रा, सौरभ दिवाकर ने भी सहयोग किया।