BareillyLive : सिविल डिफेंस श्री अलखनाथ प्रभाग द्वारा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन उप प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल द्वारा श्री राधेश्याम अग्रवाल धर्मशाला भरत गली बड़ा वाजार बरेली में किया गया, जिसमें 65 लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाई गईं। कैंप में चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, उपप्रभागीय वार्डन श्री अलखनाथ प्रभाग अन्जय कुमार अग्रवाल, उपप्रभागीय वार्डन सिविल लाइंस डॉ उस्मान नियाज, स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला, आई. सी. ओ. राजीव छाबड़ा, पोस्ट वार्डन अनुकाम शर्मा, सुनील वर्मा, हरपाल मौर्य, पोस्ट वार्डन आरक्षित पवन कालरा, सैक्टर वार्डन रिशुल अग्रवाल, अमित आनंद, मो. आरिफ खान, प्रस्तावित सैक्टर वार्डन अभिनव कपूुर आदि ने उपस्थित होकर कैंप को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया। कैंप के अंत में कैंप के आयोजक उपप्रभागीय वार्डन श्री अलख नाथ प्रभाग अन्जय कुमार अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों, सहयोगी वार्डनों, डॉ विजेन्द्र सिंह जी, समस्त मीडिया वन्धुओं, वेसिक हैल्थ वर्कर सुनीता सिंह, शशीबाला गंगवार एवं रितु अग्रवाल का अमूल्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।