बरेली। सिविल डिफेंस के पोस्ट शाहबाद ने पूर्वजों की स्मृति में पौधरोपण किया। बीबीएल कॉलेज के समीप रामस्वरूप के बाग में इस दौरान शमी, जामुन, आंवला, नीम, अर्जुन, बेल और फूलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। नागरिक सुरक्षा बरेली के उपनियंत्रक अशोक गौतम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।

पितृपक्ष के पवित्र दान पर्व का यह कार्यक्रम सिविल डिफेंस बरेली के चीफ वार्डन  राजीव शर्मा के निर्देशन और सहायक उप नियंत्रक जयवीर सिंह पंकज कुदेशिया के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। संयोजक गीता शर्मा का रहा।

इस दौरान आईसीओ हरीश भल्ला, गीता दोहरे, डिप्टी पोस्ट वार्डन पवन कालरा,     अनिल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, कमलजीत कौर (रूबी), आयुष अग्रवाल, अंशु अग्रवाल,  अमित आनंद, रजनी शर्मा, रचित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अलौकिक  शर्मा, डिंपल मेंहदीरत्ता आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!