Bareilly News

सिविल डिफेन्स ने शुरू किया अग्नि जनजागरूकता अभियान, पहले दिन मढ़ीनाथ में 86 को दिया प्रशिक्षण

बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर ने 22 मई से अग्नि सम्बन्धी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके अन्तर्गत सिविल डिफेन्स के तीनों प्रभागों में लोगों को आग के कारणों और उसे बुझाने के तरीकों को लेकर जागरूक किया जाएगा। आज इसका शुभारम्भ हो गया। आज पहले दिन सिविल लाइन प्रभाग की मढ़ीनाथ पोस्ट ने स्वदेश भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्थानीय नागरिकों को अग्नि से बचाव को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में कुल 86 लोग शामिल हुए।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक महिला को विशेषतौर पर आग से बचने के उपाय मालूम होने चाहिए। घर में खाना बनाते या कोई और काम करते कई बार छोटी-मोटी आग लग जाती है। लेकिन जागरूकता के अभाव में ये आग विकराल रूप धारण कर लेती है। इस अभियान में महिलओं को खासतौर पर जागरूक किया जाएगा।

प्रशिक्षण देते हुए एडीसी प्रमोद डागर ने एलपीजी फायर सेफ्टी अभ्यास प्रदर्शन कराया। इसमें गैस सिलेंडर की आग बुझाकर दिखायी गयी। साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर, कंबल से आग बुझाने और आग की विधियों को विस्तार से समझाया।

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि अग्नि किसी की मित्र नहीं होती। इसे जितनी जल्दी हो सके बुझा देना ही समझदारी होती है। घर में या कहीं भी किसी कारण से आग लगने की दशा में घबराना नहीं चाहिए। धैर्य के साथ उसे फैलने से रोकने के उपाय करने चाहिए। अगर बड़ी आग है तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित करें और अपने स्तर से स्वयं को बचाते हुए जो कर सकते हों करें।

इस अवसर पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा, सहायक उप नियंत्रक प्रमोद कुमार डागर, नेम सिंह भंडार अधीक्षक, दिनेश यादव डिविजनल वार्डन, अनिल कुमार शर्मा आईसीओ, सुनील कुमार यादव पोस्ट वार्डन, सत्यपाल सिंह डिप्टी पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन कन्हैया लाल, उदय पाल, सूरजपाल, किशन लाल, राकेश शाक्य, गीतांजलि, बिंदु सक्सेना इशिका आदि मौजूद रहे।

अलखनाथ प्रभाग की बैठक में आग से बचाव हेतु जागरूक करने का संकल्प

श्री अलखनाथ प्रभाग सिविल डिफेंस की आवश्यक बैठक अग्रसेन पब्लिक स्कूल चाहवाई रोड पर आयोजित की गई। बैठक चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार के नेतृत्व में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्नि शमन जागरूकता माह के रूप में मनाये जाने को लेकर की गई।

बैठक में कहा गया कि सामान्यतः मई व जून माह में औसत तापमान की अधिकता के कारण आग लगने की आवृत्ति बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में नागरिक सुरक्षा कोर के प्रशिक्षित अवैतनिक स्वयंसेवक लोगों को इस माह जागरूक करेंगे। बैठक में निरन्तर बत्तीस दिवसीय अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की।

बैठक में चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, प्रभारी स्टाफ आफिसर टू डिविजनल वार्डन हरीश भल्ला आदि ने बहुमूल्य सुझाव देकर आगामी जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर आईसीओ गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, कंवलजीत सिंह पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, रितु अग्रवाल, सुनील वर्मा, प्रवेंद्र कुमार, साबिर हसन खां, संजय खण्डेलवाल, अनुकाम शर्मा पोस्ट वार्डन आरक्षित पवन कालरा डिप्टी पोस्ट वार्डन आरिफ खान व सैक्टर वार्डन सुधांशु उपाध्याय, अनुपम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद दिया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

2 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

3 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

3 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

6 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

6 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

7 days ago