सिविल डिफेन्स,आग पर नियंत्रण के उपाय, महिलाओं ने किया अभ्यास,#बरेली @BareillyLive,

बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा आमजन को दिये जा रहे अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण के क्रम में कटघर क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन सिविल लाइन डिवीजन की कटघर पोस्ट द्वारा कटघर के अम्बेडकर पार्क में किया गया। यहां वरिष्ठ एडीसी पंकज कुदेशिया ने आपदा प्रबंधन एवं फायर सेफ्टी पर मोहल्ले वासियों विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण देने उपरांत वहां उपस्थित महिला शक्ति से अभ्यास प्रदर्शन भी कराया।

बता दें कि यह कार्यक्रम शासन की गाइडलाइन के तहत उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में किया जा रहा है। एडीसी पंकज कुदेशिया की उपस्थिति में प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने भी आग को बुझाने के तरीके बताये। साथ ही आग पर कैसे नियंत्रित करें? यह भी प्रदर्शन कर बताया गया।

कार्यक्रम में पोस्ट वार्डन असद जैदी, डिप्टी पोस्टवार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन नाजिम हुसैन, प्रदीप गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। प्रतिभाग करने वाली महिलाओं में अनुवन्दना माहेश्वरी, नीलम गुप्ता, मंजू गुप्ता आदि द्वारा अभ्यास प्रदर्शन भी किया गया।

By vandna

error: Content is protected !!