Bareillylive : मंगलवार को शासन की मंशाअनुरूप उप नियंत्रक राकेश मिश्रा जी के आदेश एवं प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव के निर्देशन में वार्डन पोस्ट मढ़ीनाथ द्वारा स्वदेश भूषण इंटर कॉलेज एवं वार्डन पोस्ट कहरवान साहू गोपी नाथ इण्टर कॉलेज बरेली में आग से बचाव हेतु अग्नि शमन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान विद्यालय के छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं स्टाफ के समक्ष किया गया! अग्निशमन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ स्वदेश भूषण इंटर कॉलेज बरेली में सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, प्रधानाचार्य सुरेश यादव एवं वार्डन साथियों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए किया गया,
इसके बाद सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया ने बताया कि अग्निशमन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों को ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा अधिक से अधिक जानकारी देकर आग से होने वाली जन-धन की हानि को रोकना है उन्होंने आग के प्रकार और उसके कारक तत्वों की जानकारी देते हुए बताया कि छोटी सी आग लगने पर सूझ बूझ से उस पर काबू पाया जा सकता है लेकिन आग बढ़ने पर तुरन्त फायर बिग्रेड को सूचना देनी चाहिए, स्वदेश भूषण इंटर कॉलेज में मढ़ीनाथ पोस्ट वार्डन सुनील कुमार के नेतृत्व में वार्डन पोस्ट मढ़ीनाथ के सभी सेक्टर वार्डन साथियों द्वारा आयोजित किया गया! कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्टाफ ऑफिसर फायर ट्रेनिंग रवि पाण्डेय मोनू ने उपस्थित वार्डन साथियों, विद्यालय की छात्राओं स्टाफ एवं जन समुदाय को नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के बारे ने विस्तार से बताया और आग लगने और बुझाने के आवश्यक कारकों के बारे में बहुत अच्छे और आसान तरीके से समझाया एवं डेमो प्रदर्शन करके भी जागरूक किया!
इसी श्रृंखला में अगला कार्यक्रम वार्डन पोस्ट कहरवान द्वारा पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी द्वारा साहू गोपी नाथ इण्टर कॉलेज बरेली में आयोजित किया गया जहां विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुड्डी पाल एवं स्टाफ ऑफिसर फायर रवि पाण्डेय मोनू, जफर इकबाल, प्रशिक्षक श्याम जी, आई सी ओ फिरोज हैदर एवं शिक्षिकाओं द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर अग्नि शमन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात अग्नि शमन प्रशिक्षक एवं सेक्टर वार्डन श्याम जी स्टाफ ऑफिसर फायर रवि पाण्डेय मोनू, जफर इकबाल द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं स्टाफ को अग्नि क्या है, किन कारणों से लगती है, कितने प्रकार से लगती है और किन सावधानियों से उस पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया और उपस्थित छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग कराया जिस से उनमें एक आत्मविश्वास बने और विषम परिस्थिति में वह भी बगैर की हिकीचाहट या घबराहट उत्पन स्थिति पर आसानी से नियंत्रण पा सके!
आज के अग्नि शमन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, प्रधानाचार्य सुरेश यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती गुड्डी पाल जी, स्टाफ ऑफिसर फायर रवि पाण्डेय मोनू, स्टाफ ऑफिसर फायर कैजुअल्टी जफर इकबाल, प्रशिक्षक एवं वार्डन श्याम जी, आई सी ओ फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन सुनील कुमार, पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी, डिप्टी पो वार्डन सत्यपाल जी, डिप्टी पोस्ट वार्डन वकील अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल कुमार, विश्वनाथ जी, मंगल सेन मौर्य, कमलेश मौर्य, हर्षित रस्तोगी एवं विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।