BareillyLive. बरेली सिविल डिफेन्स पोस्ट कटघर के वार्डनों ने आज रविवार को किला रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क सुरक्षा की अलख जगायी। सिविल डिफेन्स वार्डन्स शाम को किला रेलवे क्रॉसिंग पर एकत्र हुए और लोगों को सड़क पर चलने के नियम बताये। लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें पम्फलेट भी बांटे।
बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग बिना हेल्मेट लगाये निकल रहे हैं। दुर्घटना के साथ ही हीट स्ट्रोक का भी खतरा बना हुआ है। वैसे भी बीती 5 जून से बरेली स्मार्ट सिटी में ई-चालान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करना और महत्वपूर्ण हो गया है।
डिविजनल वार्डन सिविल लाइन दिनेश यादव ने बताया कि जितने का एक चालान कटता है, उतने ही पैसे में हेल्मेट खरीदा जा सकता है। ऐसे में बार-बार जान जोखिम में रखकर चालान भरने से बेहतर है कि एक बार हेल्मेट खरीद लें। इसी तरह कार में सीट बेल्ट बांधने में आपके कोई पैसे खर्च नहीं होते। लेकिन सीट बेल्ट नहीं बांधने पर बार-बार चालान भरना पड़ेगा।
इससे पूर्व कटघर पोस्ट की लीची बाग में सम्पन्न हुई बैठक में लोगों को सड़क सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। विशिष्ट अतिथि डिप्टी डिविजनल वार्डन मो. उस्मान नियाज़ ने सड़क सुरक्षा और फायर फाइटर्स ट्रेनिंग पर जोर दिया। कहा कि गर्मी के इस मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। यदि लोग प्रशिक्षित होंगे तो घबरायेंगे नहीं और हानि को न्यूनतम करने में सफल रहेंगे।
पोस्ट वार्डन असद जै़दी ने बताया कि 16 जून को रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस में क्षेत्रीय लोगों को फायर फाइटिंग सिखायी जाएगी।इसके लिए भी सेक्टर वार्डनों से कम से कम 5-5 लोगों को जागरूकता-प्रशिक्षण में शामिल करने को कहा गया है। साथ ही 18 जून को कैण्ट स्थित वीरांगना चौक पर राष्ट्रगान तथा 21 जून को योग दिवस पर भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में पोस्ट के सेक्टर वाइज हाउस होल्ड रजिस्टर बनाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आकिब मिर्जा, नाजिम हुसैन, नसीर अली, मैसेंजर मीर अफजल और अजमल अली आदि मौजूद रहे।