बरेली। कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम ने पोस्ट वार्डेन साबिर हसन खान, डिप्टी पोस्ट वार्डेन सर्वेश कुमार मौर्य, सेक्टर वार्डेन राजीव कुमार श्रीवास्तव और सेक्टर वार्डेन मोहम्मद अलीम को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली में उप नियंत्रक अशोक गौतम, सहायक उप नियंत्रक जयवीर सिंह एवं चीफ वार्डेन शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन के दौरान जनहित में कार्य करने और सक्रिय सहयोग-योगदान के लिए वार्डन पोस्ट शास्त्रीनगर के वार्डनों की सराहना व प्रशंसा की गई। 

बैठक में भी की गई वार्डेन पोस्ट शास्त्रीनगर की सराहना

वार्डेन पोस्ट शास्त्रीनगर की मासिक बैठक सेक्टर वार्डेन संजय बिसरिया के सौजन्य से शकुंतला शिशु मंदिर शास्त्रीनगर बरेली पर सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह पोस्ट की ओर से कोरोना महामारी पर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने और सहयोग करने वाले पोस्ट के वार्डनों तथा एक नवंबर को पुलिस लाइन में यातायात सुरक्षा पर आयोजित गोष्ठी एवं यातायात जागरूकता रैली को सफल बनाने में सहयोग करने वालों की स्टाफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डेन दिनेश चन्द्र कटियार और आईसीओ तिवारी ने सराहना एवं प्रशंसा की। इस दौरान कोरोना जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार हेतु बैनर-फ्लेक्स लगाने तथा अग्निशमन प्रशिक्षण का आयोजन करने पर बिचार किया गया।

बैठक में पोस्ट वार्डेन साबिर हसन खान, डिप्टी पोस्ट वार्डेन सर्वेश कुमार मौर्य, सेक्टर वार्डेन राजीव कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर वार्डेन संजय बिसरिया, सेक्टर वार्डेन मोहम्मद अलीम, पूर्व वरिष्ठ सेक्टर वार्डेन शकुंतला जौहरी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!