सिविल डिफेन्स ,नागरिक सुरक्षा कोर ,मास्क पहनने, फिजिकल डिसटेन्सिंग और सैनेटाइजिंग ,

बरेली। शनिवार को सिविल डिफेन्स यानि नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रभाग की पोस्ट शाहबाद के वार्डनों ने शहर में लाकडाउन के दौरान लोगों को मास्क पहनने, फिजिकल डिसटेन्सिंग और सैनेटाइजिंग आदि के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर हरीश भल्ला, पवन कालरा, मो. फैसल, लियाकत, आयुष अग्रवाल, सरनजीत सिंह, रचित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गिरीश कुमार, शुभम, प्रमोद अग्रवाल आदि वार्डन उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!