सिविल डिफेन्स, अग्निशमन प्रशिक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन,Civil Defense Wardens got fire training, rescue operation,

BareillyLive : सिविल डिफेंस के वार्डनों को चीफ वार्डन राजीव शर्मा के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सेकिंड आफिसर फायर स्टेशन के. के. बंसल द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर अग्नि शमन प्रशिक्षण शिविर में अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण चलाने का प्रायोगिक अभ्यास व प्रशिक्षण प्रदान किया।

उन्होंने आग का सिद्धांत, प्रकार, कारण व बुझाने के विभिन्न उपकरणों की जानकारी भी दी व उनके सही प्रयोग वार्डनों को बताए। प्रशिक्षण में बंसल जी ने वार्डनों को बताया कि बड़े होटलों व अस्पतालों में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इन्तजार न करें, वहां पच्चीस हजार लीटर से एक लाख लीटर क्षमता तक पानी की व्यवस्था रहती है, इसका प्रयोग सिविल डिफेंस के वार्डन फस्ट पार्टी के रूप में किस तरह कर सकते हैं।

आग बुझने के पश्चात धुंए से सुरक्षित रहकर किस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए विशेष प्रकार के आक्सीजन सिलेंडर विद मास्क का प्रयोग किया जाता है, यह प्रयोग किस तरह किया जाता है, प्रयोग कराकर सिखाया।

प्रशिक्षण में चीफ वार्डन राजीव शर्मा के साथ उनके स्टाफ आफिसर अमित पंत उप प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, डॉ उस्मान नियाज, स्टाफ फायर आफिसर हरीश भल्ला व स्टाफ आफिसर बारादरी डॉ अनवर हुसैन, आई. सी. ओ. कवलजीत, राजीव छाबड़ा, अनिल शर्मा, तीनों प्रभाग के कुल 65 वार्डनों के साथ महिला वार्डन्स की उपस्थिति भी रही। अंत में चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने प्रशिक्षण में उपस्थित तीनों प्रभाग के वार्डनों को धन्यवाद दिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पवन कालरा ने दी।

error: Content is protected !!