बरेली। फरीदपुर क्षेत्र के मेहतरपुरतिजा सिंह गांव की मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों का वीडियो बनाकर एक युवक ने वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से भड़के लोगों ने वीडियो बनाने वाले युवक के घर पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप की कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक फरीदपुर के गांव में मेहतरपुरतिजा सिंह के फरियाद और मोहम्मद समद के बीच कई वर्षों से रंजिश चली आ रही थी। सोमवार को मोहम्मद समद पक्ष के तमाम लोग मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा करने पहुंचे। इसी दौरान फरियाद के बेटे ने नमाज अदा कर रहे लोगों की वीडियो बनानी शुरू कर दी। उसने कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बताकर सामूहिक नमाज पढ़े जाने का विरोध किया।
नमाज पढ़कर निकले लोगों ने फरियाद के बेटे को दौड़ा लिया। इसके बाद फरियाद के बेटे ने सोशल मीडिया पर मस्जिद में सामूहिक नमाज़ की वीडियो वायरल कर दी। आरोप है वीडियो वायरल होने के बाद मोहम्मद समद पक्ष के लोग भड़क उठे। वे लाठी-डंडे लेकर फरियाद के घर पर पहुंच गए।
फरियाद और मोहम्मद समद पक्ष के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाकर दोनों पक्षों को अलग किया। दोनों पक्षों के चार लोग हिरासत मेंदोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दो लोगों को हिरासत में लिया। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ शांति भंग के आरोप की कार्रवाई की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…