BareillyNews: बरेली कॉलेज में मंगलवार से ग्रेजुएशन यानी स्नातक तृतीय और पंचम और पोस्ट ग्रेजुएशन अर्थात परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो गयीं। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने सोमवार को विभागाध्यक्षों की बैठक में कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि मिड टर्म परीक्षाएं भी समय पर कराई जाएंगी। #BareillyLive
बैठक में तय किया गया कि अधिक कार्यभार की वजह से जिन विभागों में अंशकालिक शिक्षक चाहिए होगा, वह प्राचार्य को पत्र लिखेगा। इसे प्रबंध समिति के सचिव देवमूर्ति को संस्तुति के लिए भेजा जाएगा। मिड टर्म परीक्षा में कोई विद्यार्थी अनुपस्थित होता है तो उसे केवल एक और मौका ही दिया जाएगा। इसके बाद तीसरा मौका अर्थदंड के बाद ही दिया जाएगा।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का लिया जाएगा शुल्क
व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) वाणिज्य, विज्ञान और मानविकी विभाग में पढ़ाए जाते हैं लेकिन सिर्फ कम्प्यूटर अप्लीकेशन या इससे जुड़े विषयों का ही शुल्क विद्यार्थियों से लिया जाता है लेकिन अब वाणिज्य, कला और संकाय विषय के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का शुल्क निर्धारित किया जाएगा और इसकी कक्षाएं भी संचालित कराई जाएंगी।
सोमवार को हुई बैठक में प्रो. पम्पा गौतम, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा, परीक्षा प्रभारी प्रो. राजेंद्र सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. बीनम सक्सेना, प्रो. वीपी सिंह, प्रो. एनबी सिंह, प्रो. मनमीत कौर, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. रीना अग्रवाल, प्रो. दीप्ति जौहरी, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. नूरुल हक, प्रो. सदरे आलम, प्रो. सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।