आंवला (बरेली)। आंवला (बरेली)। पालिका सभागर में उपजिलाधिकारी ममता मालवीय ने चैयरमेन व सभासदों के साथ बैठक की। यहां उन्होंने कहा कि कस्बे को साफ-स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। हम स्वयं साफ-सफाई रखकर जनता को जागरूक करें।

एसडीएम ने कहा कि सभी सभासदों का दायित्व बनता है कि वह अपने वार्ड में स्वच्छता हेतु कार्य करें। नगर में प्रत्येक वार्ड में जाकर जनता को पॉलीथिन प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करना होगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर लिया है वह स्वतः ही अतिक्रमण हटा लें।

व्यापारियों से की सहयोग की अपील

पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने नगर को स्वच्छ बनाने के पालिका के संकल्प से अवगत कराया। उन्होंने अतिक्रमण मुक्त नगर बनाने के लिए जनता के साथ ही व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की।

बैठक में अधिशासी  अधिकारी राजेश सक्सेना, सभासद रामवीर प्रजापति, रजत राज प्रेमी, लालमन मौर्य के साथ अनेक सभासद मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!