आंवला (बरेली)। पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने सभासदों की मौजूदगी में नगर की सफाई को चाकचौबंद रखने हेतु सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस तीन टैम्पों को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि नगर में कहीं भी कूडा, करकट की सूचना पर ये वाहन तत्काल वहां पहुचेंगे तथा नगर को स्वच्छ रखेंगे।
सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस टैम्पो
इससे पूर्व भारत स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी डा. संजय सक्सेना ने जानकारी दी कि नगर में नियमित सफाई होने के बाद भी अक्सर दुकानों व घरों के आगे कूड़ा फेंक दिया जाता है। दुकानों के आगे शाम के समय कूडा करकट इकटठा हो जाता है। उन्होंने अपील की कि व्यापारी अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखें, कूडा सड़कों पर न फेंकें। इसके बाद भी सड़कों पर कूडा मिल जाता है तो यह टैम्पों सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस है। बताया इनमें दो पार्ट है एक में सूखा तो दूसरे पार्ट में गीला कूडा भरा जाएगा। नियमित सफाई के अलावा शाम के समय अलग अलग दिशाओं में ये टैम्पो निर्धारित मार्गों से होकर नगर के प्रत्येक कोने तक पहुचेंगे तथा दुकानें के आगे पड़े कूडे़ उठाऐगे। इनमें हाईड्रोलिक सिस्टम, हूटर व चिप सिस्टम भी लगा हुआ है।
शिकायत पर 5 मिनट में पहुंचेंगे टैम्पों
शीघ्र ही पालिका द्वारा एक मोबाइल नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर नगर के अंदर कहीं भी कूड़ा पडे़ होने की शिकायत मिलने पर 5 मिनट के अंदर वहां पर यह टैम्पों पहुंच जाएंगे। इस अवसर पर सभासद संजय अग्रवाल बॉबी, रामवीर प्रजापति, रजतराज प्रेमी, रामदीन सागर, हरिओम यादव, अरविन्द पेंटर, इरफान सिद्दीकी, अकबर अली, अमर प्रकाश मौर्य, रामपाल गुप्ता, मुहम्मद समर, नफीस अहमद, अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।