बरेली। रामगंगा किनारे स्थित कुष्ठ आश्रमों के निवासियों को समाजसेवी संस्था एक उम्मीद ने कपड़े और जरूरत का सामान वितरित किया। इससे पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे खिल उठे। संस्था की सदस्याओं ने वहां के निवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
संस्था की राधा सिंह ने बताया कि एक उम्मीद की सदस्याएं निष्काम भाव से समाज की सेवा में रत हैं। उन्होंने बरेलीवासियों का आह्वान किया कि सूरज की तरह सभी को बिना किसी स्वार्थ के सभी के लिए समान रूप से रोशनी यानी सहायता करें। इस अवसर पर अमिता अग्रवाल, कुलजीत वासु, मन्नो विग ने कुष्ठ आश्रमवासियों को स्वच्छता महत्व समझाते हुये आजीवन पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
स्वच्छ बरेली की दिलायी शपथ
कार्यक्रम संयोजक रजनीश सक्सेना ने उपस्थित जनों को क्लीन बरेली-स्वच्छ बरेली की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अमिता अग्रवाल, कुलदीप बासु, इंदू सेठी, तूलिका गोयल, नीलिमा गौड़, नीलू मेहदी दत्ता, रेनू महाजन, सोनिया सेठी, मनीता धिरवानी, मिनी चावला, पारूल अग्रवाल, मीनांक्षी टण्डन आदि ने कुष्ठ आश्रमवासियों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम का संचालन मन्नो विग ने किया तथा आभार अमिता अग्रवाल व कुलदीप वासु ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।