जनता को भ्रमित कर रहे हैं पीएम मोदी : अखिलेश यादव

बरेली। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का वायदा कर लोगों को बैंकों की कतारों में खड़ा कर दिया। खातों में 15-15 लाख रूपये डालने का उनका वायदा भी झूठा साबित हुआ है। वह मन की बात तो करते हैं लेकिन गांवों और खुशहाली की बात उन्होंने कभी नहीं की है। समाजवादी पार्टी अपने वायदों पर खरी उतरी है। राज्य में विकास के काम कराये हैं। सरकार में दोबारा आने पर विकास की गति को तेज कराया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार डा. सियाराम सागर के समर्थन में सीएस इण्टर कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों की कतारों में जिन लोगों की मौत हुई, केंद्र सरकार ने तो उनकी कोई सुध नहीं ली जबकि राज्य सरकार ने उन्हें दो-दो लाख रूपये की मदद दी है। कहा कि मोदी कालेधन के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। कोई धन काला नहीं होता है। सिर्फ लेन-देन काला या सफेद होता है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को पीछे धकेलने का काम किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य से लोकसभा की 73 सीटें जीतकर केंद्र की सत्ता तक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की है। केंद्र ने राज्य के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ही यहां एक्सप्रेस वे और फोरलेन सड़कें बनाकर प्रदेश का विकास किया है। समाजवादी पेंशन और लैपटाॅप बांटे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस गठबंधन की खिल्ली उड़ाकर प्रधानमंत्री इसे कभी स्कैम तो कभी दो कुनबों का मिलन बता रहे हैं, लेकिन यह गठबंधन देश की राजनीति को नई दिशा देगा।यह दो नए नेताओं का गठबंधन है। बड़े दिल के लोग ही दोस्ती करते हैं। समाजवादियों का दिल हमेशा बड़ा रहा है। बसपा से लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा के साथ रक्षाबंधन मनाती रही हैं। भाजपा के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई थी। लोकसभा चुनाव में अपना दलित वोट भी भाजपा को ट्रांसफर कर दिया था।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि राज्य में अगली सरकार सपा कांग्रेस गठबंधन की बनने जा रही है। सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रूपये किया जाएगा। स्कूली बच्चों को हर महीने एक किलो घी और मिल्क पावडर दिया जाएगा। समाजवादी स्मार्टफोन भी बांटे जाएंगे। पुलिस की भर्तियोें को इतना सरल किया जाएगा कि जो दौड़कर दिखाएगा उसे भर्ती कर लेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदपुर से सियाराम सागर को भारी मतों से जिताकर भेजें। आगे सरकार बनने पर फरीदपुर सहित पूरे राज्य का विकास तेज कराया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago