जनता को भ्रमित कर रहे हैं पीएम मोदी : अखिलेश यादव

बरेली। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का वायदा कर लोगों को बैंकों की कतारों में खड़ा कर दिया। खातों में 15-15 लाख रूपये डालने का उनका वायदा भी झूठा साबित हुआ है। वह मन की बात तो करते हैं लेकिन गांवों और खुशहाली की बात उन्होंने कभी नहीं की है। समाजवादी पार्टी अपने वायदों पर खरी उतरी है। राज्य में विकास के काम कराये हैं। सरकार में दोबारा आने पर विकास की गति को तेज कराया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार डा. सियाराम सागर के समर्थन में सीएस इण्टर कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों की कतारों में जिन लोगों की मौत हुई, केंद्र सरकार ने तो उनकी कोई सुध नहीं ली जबकि राज्य सरकार ने उन्हें दो-दो लाख रूपये की मदद दी है। कहा कि मोदी कालेधन के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। कोई धन काला नहीं होता है। सिर्फ लेन-देन काला या सफेद होता है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को पीछे धकेलने का काम किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य से लोकसभा की 73 सीटें जीतकर केंद्र की सत्ता तक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की है। केंद्र ने राज्य के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ही यहां एक्सप्रेस वे और फोरलेन सड़कें बनाकर प्रदेश का विकास किया है। समाजवादी पेंशन और लैपटाॅप बांटे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस गठबंधन की खिल्ली उड़ाकर प्रधानमंत्री इसे कभी स्कैम तो कभी दो कुनबों का मिलन बता रहे हैं, लेकिन यह गठबंधन देश की राजनीति को नई दिशा देगा।यह दो नए नेताओं का गठबंधन है। बड़े दिल के लोग ही दोस्ती करते हैं। समाजवादियों का दिल हमेशा बड़ा रहा है। बसपा से लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा के साथ रक्षाबंधन मनाती रही हैं। भाजपा के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई थी। लोकसभा चुनाव में अपना दलित वोट भी भाजपा को ट्रांसफर कर दिया था।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि राज्य में अगली सरकार सपा कांग्रेस गठबंधन की बनने जा रही है। सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रूपये किया जाएगा। स्कूली बच्चों को हर महीने एक किलो घी और मिल्क पावडर दिया जाएगा। समाजवादी स्मार्टफोन भी बांटे जाएंगे। पुलिस की भर्तियोें को इतना सरल किया जाएगा कि जो दौड़कर दिखाएगा उसे भर्ती कर लेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदपुर से सियाराम सागर को भारी मतों से जिताकर भेजें। आगे सरकार बनने पर फरीदपुर सहित पूरे राज्य का विकास तेज कराया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago