इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के समापन समारोह के मौके पर आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई लंबित प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी तो मंच से उठी मांग को भी भरपूर तवज्जो दी। मुख्यमंत्री ने 12,231 लाख रुपये की 15 योजनाओं का शिलान्यास किया। जबकि 9799 लाख रुपये से हुए निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। निर्माण श्रमिकों को साइकिलें तो मेधावी छात्रओं को लैपटॉप भी बांटे। हां, इस दौरान भाजपा पर तंज कसना नहीं भूले। स्मार्ट सिटी के बहाने केंद्र सरकार पर चुटकी ली। कहा कि प्रदेश को 13 स्मार्ट सिटी मिले हैं, जो अशुभ अंक है। हमें 14 शहर चाहिए। यह भी दावा कर गए, बरेली को स्मार्ट सिटी किसी और नहीं बल्कि हमने बनवाया है।
मुख्यमंत्री तय समय से कुछ देर से बरेली पहुंचे। उन्हें रिसीव करने एडीएम एफआर मनोज कुमार के अलावा विधायक अताउर रहमान, मंत्री भगवत सरन गंगवार, विधायक शहजिल इस्लाम और सपा जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। कुछ ही देर में उनका काफिला भारी सुरक्षा के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचा, जहां जोरदार स्वागत हुआ। मंच साझा करने में किसी शख्स पर ऐतराज नहीं किया। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष के विरोधी गुट को ज्यादा तवज्जो दी। एक तरफ जहां ग्रामीण क्रिकेट टीमों की भिड़ंत मैदान में चलती रही, दूसरी ओर मंच पर सरगर्मी बनी रही। उनका स्वागत होता रहा।
300 निर्माण श्रमिकों को साइकिल और 200 छात्रओं को लैपटॉप वितरित करने का इंतजाम प्रशासन ने किया था लेकिन मुख्यमंत्री मंच से नहीं उतरे। सभी योजनाओं, लोकार्पण, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मंच से ही किए। एक साइकिल मंच पर ले जाकर चुनिंदा दस श्रमिकों को नमूने के तौर पर दी तो फटाफट अंदाज में कुछ छात्रओं को लैपटॉप बांटे।
हम जमीन देंगे, केंद्र योजनाएं लाए : योजनाओं में जमीन को लेकर लग रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के मुद्दे पर काम करती है। हम केंद्र से हर मुद्दे पर सहयोग को तैयार हैं। अगर 10 एकड़ जमीन की जरूरत है, हम 20 एकड़ देंगे। वह चाहे लखनऊ, फरुखाबाद में प्रस्तावित निफ्ट का मुद्दा हो या बरेली में मेगा क्लस्टर। उनका इशारा केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार जमीन नहीं दे रही।
1-100 फुटा रोड (लागत 12.70 करोड़)
2-बरेली-बीसलपुर रोड का चौड़ीकरण (37.73 करोड़)
3-कुदेशिया रेलवे ओवर ब्रिज (20.00 करोड़)
4-किला- मिनी बाइपास रोड चौड़ीकरण (6.36 करोड़)
5-केसरपुर रोड का चौड़ीकरण (6.36 करोड़)
6-एडी हेल्थ ऑफिस भवन (1.32 करोड़)
7-आश्रम पद्धति विद्यालय आंवला (7.62 करोड़)
8-बहेड़ी में रोडवेज बस स्टेशन (1.00 करोड़)
9-बिहारीपुर-दुनका मार्ग (5.52 करोड़)
1-बहेड़ी में पशु उत्थान केंद्र (40.68 करोड़)
2-नवाबगंज के दावीखेड़ा में पुल (4.37 करोड़)
3-रम्पुरा-अलीगंज रोड चौड़ीकरण (5.00 करोड़)
4-राजकीय आईटीआई सीबीगंज (2.25 करोड़)
5-नगर निगम भवन में कार्य (6.00 करोड़)
6-रामगंगा नगर में रोड निर्माण (4.43 करोड़)
7-आसरा योजना शाही (4.29 करोड़)
8-आसरा योजना बहेड़ी (1.87 करोड़)
9-आसरा योजना देवरनियां (4.28 करोड़)
10-आसरा योजना रिठौरा (18.81 करोड़)
11-आसरा योजना सैनया रानी (10.31 करोड़)
12-बहेड़ी तहसील भवन (3.40 करोड़)
13-सेल्टर होम का निर्माण (2.59 करोड़)
14-एक्सपो मार्ट (10.50 करोड़)
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…