U.P. News

भाजपा शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम कल अयोध्या में करेंगे श्रीरामलला का दर्शन-पूजन

वारणसी/अयोध्या : “दिव्य काशी-भव्य काशी” आयोजन का हिस्सा बनने के बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आज मंगलवार को सायंकाल अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां बुधवार को सुबह रामलला के दरबार में मत्था टेकने के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य भी देखेंगे। सभी मेहमानों को दिव्य दर्शन कराने के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेहमानों की मेजबानी अयोध्या के मेयर करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा इन आयोजनों के जरिये हिन्दुत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार देने में पूरी शिद्दत से जुटी है। अयोध्या और काशी के जरिए इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

दरअसल, भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार अयोध्या के बाद काशी मॉडल को आधार बनाकर माहौल बनाना चाहती है। अयोध्या, काशी और मथुरा शुरुआत से संघ-भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के एजेंडे में शामिल रहे हैं। यही कारण है कि काशी में मकर संक्रांति तक एक माह आयोजनों की धूम रहेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री भी कई बार अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। इसी क्रम में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के भव्य लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को वाराणसी पहुंच गए थे। 

मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे मेजबानी

सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अयोध्या में रात भर रुकेंगे और विभिन्न मंदिरों के दर्शन करेंगे। यह संभवत: पहली बार होगा कि अयोध्या में इतने राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ आ रहे हैं। सभी मुख्यमंत्री राम मंदिर निर्माण स्थल देखेंगे और रामलला की पूजा भी करेंगे। गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे।

दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल से जयराम ठाकुर, कर्नाटक से बसवराज बोम्मइ, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के भूपेन्द्र भाई पटेल, अरुणाचल के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के एन विरेन सिंह तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद व रेनू देवी, नगालैंड से यथंगोपट्टन, त्रिपुरा से जिष्णुदेव शर्मा एवं अरुणाचल प्रदेश से चोनामीन रामनगरी पहुंचने वाले हैं।

विमलेन्द्र मोहन प्रताप और महंत दिनेन्द्र दास करेंगे स्वागत

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अपने सहयोगी ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र के अलावा मंदिर की निर्माणदायी संस्था एलएंडटी और टीईसी के परियोजना प्रबंधकों संग राजस्थान गये हैं। ये लोग वहां मकराना और अन्य स्थान पर चल रही राम मंदिर निर्माण कार्यशाला का निरीक्षण करेंगे। ऐसे में वीवीआईपी का स्वागत ट्रस्ट की ओर से न्यासी विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र एवं निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास करेंगे। संघ के तकनीकी सलाहकार जगदीश आफले उन्हें मंदिर निर्माण की तकनीकी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago