CM Yogi Adityanath inaugurated 'Bal Shramik Vidya Yojana' - arrangement to give 1000 rupees for boys and 1200 for girls

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना ‘का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 8-18 वर्षों तक के उन सभी बच्चों को जिन्हें स्कूल में होना चाहिए लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाल श्रम करना पड़ता है ऐसे बच्चों के लिए आज एक नई योजना’बाल श्रमिक विद्या योजना’उत्तर प्रदेश में प्रारंभ की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल श्रमिक विद्या योजना’ में 8वीं,9वींऔर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को प्रति वर्ष 6000 रु. की अतिरिक्त सहायता देने का प्रावधान भी दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने कहा कि इस योजना में पहले चरण में जिन 57 जनपदों में सर्वाधिक बाल श्रम से जुड़े हुए कामकाजी बच्चे अब तक रिकॉर्ड किए गए हैं वहां पर 2000 बच्चों का चयन करते हुए बालकों को1000प्रति माह और बालिकाओं को1200प्रति माह देने की व्यवस्था के साथ ये योजना लागू की जा रही है।

By vandna

error: Content is protected !!