Bareilly News

CM योगी ने बरेली को दी विकास की सौगात, 328 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

बरेली @BareillyLive. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली में थे। उन्होंने यहां बरेली कॉलेज मैदान पर एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने रिमोट से बटन दबाकर बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 328 करोड़ 43 लाख रूपये की 64 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ₹111 करोड़ लागत से नवनिर्मित महादेव सेतु का उद्घाटन भी हुआ। सीएम योगी ने कहा कि अब बरेली फ्लाईओवर और आईटी पार्क के लिए जाना जाएगा।

CM योगी ने बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बरेली झुमको के लिए जाना जाता था, यह झुमका तो किसी को नही दिखा लेकिन अब आईटी पार्क और कुतुबखाना पुल के लिए जाना जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि देश बदल चुका है। हम विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे है। भारत को किसी ने आंखे दिखाई तो भारत उसे छोड़ेगा नही। आज नया भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम लोग सुरक्षा का माहौल दे रहे। प्रदेश और देश में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछले दस दिनों में तेजी से बढ़ा है। 56 लाख गरीबों को मकान, 10 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों और 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है।

CM योगी ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नई पहचान बना चुका है। यूपी ने देश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज लोग आपका सम्मान करते हैं। आशावादी निगाहों से देखते हुए हैं।

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले राम के नाम पर लाठी और गोलियां चल जाती थीं, लेकिन अब आस्था का सम्मान हो रहा है। यूपी देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आध्यात्मिक केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या का समाधान हो चुका है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं। 

नाथ कॉरिडोर की भी रखी आधारशिला 
मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को नाथ कॉरिडोर की भी आधारशिला रखी। नाथ कॉरिडोर के तहत अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ व मढ़ीनाथ मंदिर के रास्ते को आपस में जोड़ा जाएगा। सड़कों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण होगा। 

सीएम के साथ मंच पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, बरेली लोकसभा सांसद संतोष गंगवार, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ डी सी वर्मा, विधायक डॉ श्याम बिहारी, विधायक एमपी आर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह मौजूद हैं। जनसभा को सीएम योगी संबोधित कर रहे हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago