Bareilly News

बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की दूरी को भांप योगी ने संजीव अग्रवाल के घर जाकर दिया संदेश

निर्भय सक्सेना, BareillyLive. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बरेली कार्यक्रम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल की दूरी कई पुराने कार्यकर्ताओं को अखरी। जबकि राजेश अग्रवाल का नया निवास भी बरेली कॉलेज से चंद कदम ही दूर था। लगता है मुख्यमंत्री योगी ने इसे भांप लिया और प्रबुद्ध नागरिकों की जनसभा के बाद रामपुर गार्डन में ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सह कोषाध्यक्ष एवं बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और परिजनों से शिष्टाचार भेंट भी की।

मुख्यमंत्री योगी जी ने बरेली कॉलेज की सभा से जहां प्रबुद्ध लोगो को साधा। वहीं संजीव अग्रवाल के निवास पर सूक्ष्म जलपान कर वैश्य समाज को भी संदेश देने में सफल रहे। संजीव अग्रवाल प्रथम बार बरेली से विधायक बने हैं। इससे पूर्व जिस प्रकार बरेली के गणमानय उद्यमी बीएल एग्रो के एमडी घनश्याम खंडेलवाल एवम फन सिटी की चेयरपर्सन अमिता अग्रवाल को मंच से बोलने का अवसर मिला वह भी वैश्य समाज को भरपूर मौका एवम सम्मान देना ही दर्शाता है। इससे वैश्य समाज में काफी चर्चाएं भी आज दिन भर चलती रहीं।

उद्यमियों को रिझाने में सफल रहे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बरेली कॉलेज मैदान अपनी इस दूसरी सभा में बरेली मंडल के उद्यमियो को रिझाने में सफल ही रहे। योगी ने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार से अब डबल इंजन होने से उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रदेश में चहुंमुखी विकास की पक्षधर है। प्रदेश में सुरक्षित उद्योग का वातावरण भी उपलब्ध करा रही है ताकि सभी को सुरक्षित माहौल मिले।

इससे पूर्व बरेली के प्रमुख खाद्य तेल उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल ने परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को और अधिक सुविधाएं देकर प्रदेश का एक अच्छा इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की मुख्यमंत्री से मांग की। बरेली के अन्य इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित करने की मांग उठाते हुए कहा कि बरेली के उद्यमी प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को और ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में सरकार के साथ हैं।

फन सिटी की चेयरपर्सन अमिता अग्रवाल ने प्रदेश में नारी सशक्तिकरण एवम महिलाओं को मिल रहे सुरक्षित माहौल की सराहना की। स्मरण रहे बरेली कॉलेज में इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह की दोपहर में एवम प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी की भी रात में जनसभा हो चुकी है। बरेली कॉलेज में केवल प्रबुद्ध नागरिकों की हुई सभा में भारी भरकम पंडाल भरा ही रहा। अग्रिम पंक्ति में अशोक गोयल, नरेंद्र गुप्ता, सुरेश सुंदरानी, राजेन विद्यार्थी, शशि वाला राठी, पवन अरोरा, डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी, विनोद भारद्वाज, विनोद पगरानी सहित काफी लोग उपस्थित रहे। बरेली में आगामी नगर निगम चुनाव की दृष्टि से आज की सभा काफी सफल रही जिसमे कई करोड़ की योजनाओं का भी पिटारा खोला गया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago