CM Yogi will roar in Bareilly today, Bareilly College, @BareillyLive, #BareillyNews,

BareillyLive. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंच रहे हैं। वह यहां बरेली कॉलेज में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रशासन और बीजेपी की ओर से आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंच और पण्डाल तैयार हो चुका है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबन्द है। रैली में लगभग 30 हजार लोगों के पहुंचने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। सीएम योगी इस प्रबुद्धजन सम्मेलन में लगभग 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

निकाय चुनाव से ऐन पहले यह बड़ा आयोजन भाजपा की चुनावी तैयारियों को दिखाता है। जाहिर है कि इस मंच से सीएम योगी निकाय चुनाव में एक बार फिर से भाजपा को सत्तारूढ़ करने के लिए वोट भी मांगेंगे। भले ही सीधे नहीं कहें लेकिन शहर और राज्य में विकास कार्यों को और गति देने नाम पर वह वोट मांगेंगे। के पक्ष में वोट मांगते हुए भी नजर आ सकते हैं। मंच पर सभी विधायक, सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष समेत 17 लोगों के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।।

सीएम योगी की जनसभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार रात आला अधिकारियों ने ब्रीफिंग कर संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किये।

पहुचेंगे कार्यकर्ता व समर्थक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निकाय चुनाव में दावेदार अपनी ब्राण्डिंग के लिए भी कमर कसे हुए हैं। सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए 300 बसों की व्यवस्था की गयी है। वार्ड के अनुसार 2 से 3 बसें प्रति वार्ड का लक्ष्य पार्षद टिकट के दावेदारों को दिया गया है। बरेली शहर के अलावा जिले की पांचों तहसीलों से भी भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसलिए बिशप मंडल इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज समेत कई जगह पार्किंग स्थल बनाया गया है।

error: Content is protected !!