#बरेली, @BareillyLive, #रेलवे, #बरेलीलाइव #BareillyLive, #वीडियो, ट्रेन के भोजन में कॉकरोच,

बरेली @BareillyLive. रेलवे द्वारा यात्रियों को तमाम सुविधाओं के दावों के बीच कुछ घटनाएं इन दावों की पोल खोल देती हैं। ऐसी ही एक घटना गुवाहाटी समर स्पेशल में घटी जहां यात्रियों को दिये गये भोजन में कॉकरोच निकला। यात्री ने शिकायत की तो टका सा जवाब दे दिया गया। आहत फौजी यात्री ने बरेलीलाइव (BareillyLive) से वीडियो साझा किया है।

घटनाक्रम के अनुसार सेना के एक लांस नायक कटरा से गुवाहाटी जाने वाली 04680 गुवाहाटी समर स्पेशल के कोच एस-8 में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बरेली लाइव को फोन कर बताया कि उन्होंने सुबह नौ बजे भोजन का आर्डर लेने आये रेलवे के वेण्डर को भोजन का आर्डर बुक किया। वह 12 बजे के करीब भोजन की थाली लेकर आया।

जैसे ही लांस नायक ने थाली को खोलकर खाने के लिए चम्मच में दाल ली तो उसमें कॉकरोच निकला। इसकी शिकायत वेण्डर से की तो वह सुनने को तैयार ही नहीं हुआ। फिर उन्होंने रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर 139 पर शिकायत की तो वहां से जवाब मिला कि इस ट्रेन में पेन्ट्रीकार ही नहीं है। ऐसे में आपने कहीं बाहर से भोजन का आर्डर किया है। बार-बार ये कहने पर भी कोई सुनने को तैयार नहीं था।

लांस नायक ने बताया कि रेलवे के इस व्यवहार से मैं बहुत आहत हूं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि यदि ट्रेन में पैन्ट्रीकार नहीं है तो रेलवे के वेण्डर वहां कहां से आ गये। यदि ये वेण्डर अनधिकृत हैं तो ये यात्रियों की सुरक्षा से सीधा खिलवाड़ है। कोई यात्रियों को भोजन में कुछ भी मिलाकर उनके जीवन से खेल सकता है।

लांस नायक ने भोजन की थाली की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी बनाकर भेजा है। उनकी मांग है कि इस तरह के भोजन की डिलीवरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कोई यात्रियों की जिन्दगी से नहीं खेल सके।

error: Content is protected !!