शीतलहर : हाड़कंपाती सर्दी, सूर्य नदारद, स्कूलो में ठिठुरते रहे छोटे बच्चे

बरेली। (शमी खान)। पश्चिमी हवा के चलने से बरेली समेत समूचे उत्तर भारत में ठण्ड यकायक बढ़ गई। मंगलवार को दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। आकाश में कोहरे वाले बादलों के छाये रहने से आम आदमी को कंपकंपाने को मजबूर कर दिया। शहर और गांवों में जगह-जगह लोग आग तापते देखे गये। अधिकांश लोग घरों में कैद रहे। जो आवश्यक कार्य से निकले भी तो पूरी तरह पैक होकर।

बता दें कि बीते एक सप्ताह से दिन में तेज धूप और शाम को शीतलहर का प्रकोप बना हुआ था। पहाड़ों पर वर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्र में पाला गिरने का सिलसिला जारी था। बीती रात अचानक आकाश में बादलों ने आकाश को घेर लियां आधी रात के बाद हल्के कोहरे के साथ शीतलहर ने मौसम में लोगों को कंपकंपाने को मजबूर कर दिया।

मंगलवार को दिनभर आकाश में बादलों का डेरा रहा, जिसके चलते दिन भर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुये। दोपहर बाद से देर रात्रि तक विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं शीत अवकाश के संबंध में समाचार पत्रों के कार्यालयों में फोन करके जानकारी करते रहे।

शहर के कई क्षेत्रों के अलावा कस्बों और गांवो में लोग ठण्ड से बचाव के लिए आग तापते देखे गये। कुछ लोगों ने बताया कि आज का दिन सबसे अधिक ठण्डा रहा। दिनभर लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे लपेटे देखे गये। माना जा रहा है कि मकर संक्रान्ति के बाद सर्दी विदा हो जाती है, लेकिन मौसम विज्ञानियों द्वारा वर्षा का अनुमान बताने के बाद से यह समझा जा रहा है कि अब सर्दी ने विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

कास्तकारों का कहना है कि यह सदी। गेहू को छोड़कर अन्य फसलों पर अपना दुष्प्रभाव छोड़ सकती है। इससे आलू की पिछौती फसल को झुलसा रोग लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago