Categories: Bareilly News

Raju Srivastav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, नम आंखों ने दी आखिरी विदाई

BareillyLive, नयी दिल्ली। दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सबको रुलाकर चले गये। 40 दिन तक बीमारी से लड़ते हुए राजू श्रीवास्तव ने बुधवार की सुबह करीब सवा दस बजे अंतिम सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने राजू श्रीवास्तव को मुखाग्‍नि दी और राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। अक्षय कुमार से कपिल शर्मा तक और पीएम नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति तक ने राजू श्रीवास्तव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

राजू श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। राजू, बीती 10 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और 21 सितंबर को उनका निधन हो गया था। जहां सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो दूसरी ओर श्मशान घाट में भी फैन्स का भारी हुजूम देखने को मिला। उनके प्रशंसकों ने राजू को अंतिम बार राम-राम की। अलविदा राजू, ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें।

दिल के मरीज थे राजू: राजू के अंतिम संस्कार में मौजूद डॉक्टर विवेक ने ‘जी एनसीआर- हरियाणा’ से बातचीत में कहा कि राजू श्रीवास्तव दिल के मरीज थे। राजू कभी अपनी समस्याएं नहीं बताते थे। 7 अगस्त को राजू ने डॉक्टर विवेक के साथ खाना खाया था। विवेक के पूछने पर भी उन्होंने नहीं कहा था कि उनकी तबीयत में दिक्कत है। विवेक ने कहा- ‘अगर मुझे राजू बताते कि उन्हें दिकक्त है, तो मैं सबसे पहले उन्हें जिम का मना करता।’ इसके साथ ही विवेक ने ये भी बताया कि राजू ने उनके घर में हंसी मजाक भी किया था।

आइकॉनिक हो गया ‘गजोधर भैया’ का किरदार: राजू श्रीवास्तव ने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार भी किए। मसलन ‘तेजाब’ (1988), ‘मैंने प्यार किया’ (1989) और ‘बाजीगर’ (1993) में उन्हें देखा गया था। उन्होंने 1990 के दशक में दूरदर्शन के मशहूर शो ‘शक्तिमान’ में भी काम किया था। हालांकि 2005 में ‘द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ नामक शो से उन्हें और ज्यादा पहचान मिली।  वह खुद को एक आलसी ग्रामीण किरदार ‘गजोधर भैया’ के रूप में प्रस्तुत करते थे और उनके प्रशंसक उन्हें इस नाम से भी पुकारते थे।

कैसे बने थे गजोधर भैया: राजू श्रीवास्तव ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। राजू के कैरेक्टर गजोधर भैया को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि इस नाम का किस्सा भी मजेदार है। दरअसल राजू, बचपन में अपने मामा के यहां जाते थे और तब वो जिस नाई से बाल कटवाते थे, उसका नाम गजोधर था। उस नाई से ही राजू ने गजोधर भैया का किरदार डेवलेप किया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

11 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

13 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

15 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

17 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

2 days ago