BareillyLive : एसआरएमएस रिद्धिमा में आज रविवार को “रिद्धिमा प्रोडक्शन” की ओर से प्रसिद्ध लेखक केपी सक्सेना द्वारा लिखित नाटक ‘भाग गए हमारे बाप’ का मंचन किया गया। इसका निर्देशन शैलेन्द्र शर्मा ने किया। नाटक में घर के मुखिया बद्रीनाथ भटनागर किसी कारण से बिना किसी को जानकारी दिए घर छोड़कर चले जाते हैं। उनके जाने से परिवार और बाहर तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं। बेटा विकास सोचता है कि पिताजी किसी बात पर नाराज होकर घर से चले गए हैं। विकास की पत्नी मीनू को ससुर के जाने का बिल्कुल भी दुख नहीं है, लेकिन वह चिंतित जरूर है। उसका मानना है कि ससुर घर छोड़कर किसी के साथ भागे हैं और जब दुनिया को पता चलेगा कि उस के ससुर भाग गए हैं तो सबके सामने उसकी नाक कट जाएगी। घर का नौकर नूर उन्हें गुमशुदा समझ रहा है और उत्पन्न परिस्थितियों का मजा ले रहा है। बहरहाल विकास थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाता है। लेकिन पुलिस की ओर से कुछ न किए जाने पर वह पिता को खोजने वाले को इनाम देने की घोषणा करता है। पांच हजार रुपये के इनाम के लालच में तरह-तरह के लोग विकास के सामने खुद को उसका बाप बना कर पेश करने लगते हैं। कई नकली बाप आते हैं और अपने आप को विकास का बाप बताते हैं। इसी बीच बद्रीनाथ घर लौट आते हैं। कई मौकों पर हंसा कर पेट में दर्द करने वाले इस नाटक को दर्शकों ने काफी सराहा। इसमें मोहसिन खान (विकास), रिया सक्सेना (मीनू), शिवांगी मिश्रा (लिली), सूर्यप्रकाश (नूरबख्श), विनायक श्रीवास्तव (पिता बद्रीनाथ), वंश अरोरा (तिवारी), शिवम यादव (फजल) ने अपनी भूमिकाएं बेहतरीन ढंग से निभाईं। नाटक में मंजीत ने संगीत दिया और रविंद्र गंगवार और जसवंत ने लाइट संचालन की जिम्मेदारीर निभाई। इस मौके पर एसआरएम एस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. राहुल गोयल, डा.रीटा शर्मा, निशांत अग्रवाल, अभिषेक रस्तोगी, दीप्ति रस्तोगी, एके गुप्ता, विकास सक्सेना, डा. मोनिका सक्सेना सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…