बरेली। वाणिज्य कर विभाग द्वारा गुरूवार को साहूकारा बाजार में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 40 व्यापारियों को जीएसटी के पासवर्ड पंजीकृत व्यापारियों को दिये गये।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर शिवकुमार, असिस्टैंट कमिश्नर मनीष श्रीवास्तव,वाणिज्य कर अधिकारी रफत परवेज के अलावा विभाग के जावेद वसी, अशोक कुमार आदि ने शिविर में भाग लिया। अधिकारियों के साथ व्यापारी नेता सरदार इकबालसिंह वाले, राजेश बढेरा, दिनेश कटियार, मनोज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।