बरेली। कमिश्नर पी.वी. जगनमोहन ने डीआईजी, मण्डल के समस्त डीएम, एसएसपी, एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षकों के साथ बैठक कर मण्डल में शांति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर पी.वी. जगनमोहन ने जन शिकायतों के समयवद्ध निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उनके यहाॅ जिस तहसील से अधिक फरियादी आयेंगे तो माना जायेगा कि वहाॅ के एसडीएम द्वारा निस्तारण पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। इसे वार्षिक इंट्री में दर्ज किया जाएगा।
कमिश्नर ने उनके पास आने वाले फरियादियों की जिले व तहसीलवार रजिस्टर बनवाये हैं। उन्होने जमीनी विवादों के निस्तारण हेतु थाना दिवसों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में जमीनी विवाद के जो भी आवेदन आये उन्हे आगामी थाना दिवस में निस्तारण हेतु पुलिस के उपनिरीक्षक व राजस्व कर्मी की टीम गठित करें और उसका अनुश्रवण एसडीएम व सीआ0 करंेगे। जिस थाना के जमीनी विवाद सबसे ज्यादा होगे वहाॅ स्वयं एस0डी0एम0 व सी0ओ0 जायेगें और निस्तारण करायेंगे। कमिश्नर ने पूरे मण्डल के थानावार जमीनी विवादों वाॅछित अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों और पेशेवार अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की सूचना मांगी हैं।
निर्देश दिये कि सनसनीखेज घटनाओं पर वरिष्ठ मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुॅचे। साम्प्रदायिक विवादों, तनाव की स्थिति को गम्भीरता से लें और पूर्णतः समाधान करें। छोटी घटना बढ़नी नहीं चाहिए। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपना खुफिया तन्त्र मजबूत करें ताकि किसी भी गतिविधि की सूचना मिलती रहे और उस पर समय से कार्यवाही हो जाये। कमिश्नर ने जोर देकर कहा असंवैधानिक, आपराधिक, असमाजिक कार्य करने वाले के विरुद्ध अनिवार्य रुप से विधिक कार्यवाही हो। दोषी को सजा जरुर मिले ताकि समाज में उसका अच्छा संदेश जाये।
बैठक में जनसामान्य की एफआईआर दर्ज होने, निरोधात्मक कार्यवाहियाॅ, गुंडा एक्ट, महिला उत्पीड़न पर कार्यवाही, अवैध बूचड़खानों पर कार्यवाही, एंटी रोमियों एस्क्वाॅयड़ की कार्यवाही, त्यौहारों पर बेहतर शांति एवं कानून-व्यवस्था की रुपरेखा, भू-माफिया के चिन्हीकरण कार्यवाही आदि की समीक्षा हुई।
इस अवसर पर डीआईजी आशुतोष कुमार, डीएम बरेली डा. पिंकी जोवल, डीएम बदायूॅ अनीता श्रीवास्तव, डीएम पीलीभीत शीतल वर्मा, डीएम शाहाॅजहापुर नरेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी बरेली जोगेन्द्र सिंह, एसपी बरेली रोहित सिंह सजवान सहित समस्त एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक गण उपस्थित थे।