कमिश्नर ने उनके पास आने वाले फरियादियों की जिले व तहसीलवार रजिस्टर बनवाये हैं। उन्होने जमीनी विवादों के निस्तारण हेतु थाना दिवसों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में जमीनी विवाद के जो भी आवेदन आये उन्हे आगामी थाना दिवस में निस्तारण हेतु पुलिस के उपनिरीक्षक व राजस्व कर्मी की टीम गठित करें और उसका अनुश्रवण एसडीएम व सीआ0 करंेगे। जिस थाना के जमीनी विवाद सबसे ज्यादा होगे वहाॅ स्वयं एस0डी0एम0 व सी0ओ0 जायेगें और निस्तारण करायेंगे। कमिश्नर ने पूरे मण्डल के थानावार जमीनी विवादों वाॅछित अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों और पेशेवार अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की सूचना मांगी हैं।
निर्देश दिये कि सनसनीखेज घटनाओं पर वरिष्ठ मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुॅचे। साम्प्रदायिक विवादों, तनाव की स्थिति को गम्भीरता से लें और पूर्णतः समाधान करें। छोटी घटना बढ़नी नहीं चाहिए। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपना खुफिया तन्त्र मजबूत करें ताकि किसी भी गतिविधि की सूचना मिलती रहे और उस पर समय से कार्यवाही हो जाये। कमिश्नर ने जोर देकर कहा असंवैधानिक, आपराधिक, असमाजिक कार्य करने वाले के विरुद्ध अनिवार्य रुप से विधिक कार्यवाही हो। दोषी को सजा जरुर मिले ताकि समाज में उसका अच्छा संदेश जाये।
बैठक में जनसामान्य की एफआईआर दर्ज होने, निरोधात्मक कार्यवाहियाॅ, गुंडा एक्ट, महिला उत्पीड़न पर कार्यवाही, अवैध बूचड़खानों पर कार्यवाही, एंटी रोमियों एस्क्वाॅयड़ की कार्यवाही, त्यौहारों पर बेहतर शांति एवं कानून-व्यवस्था की रुपरेखा, भू-माफिया के चिन्हीकरण कार्यवाही आदि की समीक्षा हुई।
इस अवसर पर डीआईजी आशुतोष कुमार, डीएम बरेली डा. पिंकी जोवल, डीएम बदायूॅ अनीता श्रीवास्तव, डीएम पीलीभीत शीतल वर्मा, डीएम शाहाॅजहापुर नरेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी बरेली जोगेन्द्र सिंह, एसपी बरेली रोहित सिंह सजवान सहित समस्त एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक गण उपस्थित थे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…