BareillyLive,

BareillyLive. कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने ओवरलोडिंग, वाहनों के चालान, फिटनेस जैसी सस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश जारी किये हैं। मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

कमिश्नर ने कहा कि ट्रकों एवं अन्य वाहनों पर ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए समुचित कार्रवाई नियमित रूप से की जानी चाहिए। वाहनों की फिटनेस तथा अन्य औपचारिक कार्यों का निर्वहन तुरंत किया जाना चाहिए। उन्होंने वाहनों की फिटनेस व वाहन का कितना अवधि में कितनी बार चालान किया जा चुका है इस पर बात की। कहा कि बसों के अस्थायी परमिटों की जांच भी नियमित रूप से की जाए। साथ ही बिना परमिट के वाहनों के संचालन के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाया जाए।

बैठक में अतिरिक्त समय देने बावजूद चालान जमा नहीं करने वाले अनेक वाहनों के परमिट निरस्त किये गये। साथ ही स्कूल विद्यालय के नाम में पंजीकृत 8 से 13 तक के वाहनों को परमिट जारी करन का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा बदायूं जनपद के बदायूं केन्द्र से सी.एन.जी. चलित टैम्पो टैक्सी के परमिट जारी करने का निर्णय किया गय। इसके अलावा बदायूं के बिल्सी एवं पीलीभीत जनपद के बीसलपुर केन्द्र से सीएनजी. चलित आटोरिक्शा एवं टैम्पो-टैक्सी के नये परमिट जारी करने सम्बन्धी निर्णय लिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, एम.एल.चौरसिया, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा क्षेत्रीय प्रबंधक, यू.पी.एस.आर.टी.सी. सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!