BareillyLive : देश “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर बरेली में मॉडल टाउन में मौन जुलूस निकाला गया जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी सहित बरेली के विधायक गण एवं मेयर भी शामिल हुए।
बाद में एक सभागार में हुई एक विचार गोष्ठी में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश भारत देश के “विभाजन की विभीषिका”, कांग्रेस और मुस्लिम लीग की “कम्युनल, क्रिमिनल करतूत का कलंक” है जिसे कोई भी देश भक्त नही भुला सकता। कांग्रेस व मुस्लिम लीग की यह “कम्युनल जुगलबंदी” आज भी जारी है। दायरा घटा है पर दिमाग वही है, जमीन बंजर है लेकिन हाथ में अभी भी “विभाजन का खंजर” है।बरेली में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर आयोजित मौन जुलूस और विचार गोष्ठी में श्री नकवी ने कहा कि “आजादी का जश्न”, “विभाजन के ज़ख़्म, जुर्म” के एहसास के बिना अधूरा है। इस “जुर्म, जुल्म की जहरीली जुगलबन्दी के जाल” से आज भी सावधान रहने की जरूरत है। श्री नकवी ने कहा कि सियासी स्वार्थ के लिए साम्प्रदायिक साज़िश की सूत्रधार “कांग्रेस का नए चोले में पुराना खेला की साजिशी सोंच के साथ फिर से उभार”, भारतीय संवेदनाओं, सरोकार, सद्भाव पर प्रहार और विभाजन के ज़ख्मों पर नमक छिड़कना होगा। उन्होंने कहा कि हमें आजादी के उत्सव के जुनून में विभाजन के उत्पीड़न के जख़्म को नहीं भूलना चाहिए, जिसने परिवारों के टुकड़े और मुल्क-मानवता को लहूलुहान किया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत काल में इतिहास की इस विभीषिका के संदेश-सबक को नई पीढ़ी को याद कराया है। विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा के कारण लाखों लोगों का कत्लेआम, मुल्क के टुकड़े हुए। उन्होंने कहा कि हम “विभाजन की विभीषिका” को भूल कर आजादी के उत्सव में लगे रहे और विभाजन के खलनायकों को नायक बना कर लाखों परिवारों की तड़प और करोड़ों लोगों की त्रासदी को नजरअंदाज करते रहे। श्री नकवी ने कहा कि यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य के जहर को खत्म करने के लिए ना केवल प्रेरित करता है, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होती हैं। श्री नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहला मौक़ा है जब श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में कोई गैर-कांग्रेसी सरकार सुशासन, समृद्धि, स्थायित्व के विश्वास और जनप्रिय नेतृत्व व लोकप्रिय नीतियों के सफल सफर के साथ, दुनिया में भारत की धाक-धमक को मजबूत करती अपने दो कार्यकाल पूरे कर तीसरे कार्यकाल की तरफ बढ़ रही है।
ये पैदल यात्रा हरी मंदिर मॉडल टाउन से प्रारंभ होकर खुशलोक सभागार तक गई। सभागार में पहुंचकर विचार गोष्ठी की जिसमें प्रमुख रुप से मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोरा, अश्वनी ओबराय, संजीव चांदना, पवन अरोड़ा, डॉ विनोद पागरानी, प्रभु दयाल लोधी, देवेंद्र जोशी, प्रदीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, वीरेंद्र अरोड़ा, पुष्पेंद्र पटेल, तिलक राज डिसूजा, अतुल कपूर, मनोज कपूर, शीतल गुलाटी, नीलम जेठा, सूर्यकांत मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
साभार: निर्भय सक्सेना
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…