Bareilly News

बरेली में पहली जुलाई से चलाया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान : डीएम

बरेली। पहली से 31 जुलाई 2020 तक बरेली में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा। यह बात जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज विकास भवन में जनपदीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोराना वायरस संक्रमण के कारण यह अभियान और अधिक सफल बनाने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने बैठक में पंचायती राज/ग्राम्य विकास पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डा. अखिलेश्वर सिहं मण्डलीय सर्विलान्स अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार, डीसीपीएम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रंजन गौतम, श्री दुर्गेश अग्रवाल (एम्बेड परियोजना) को समुचित निर्देश दिये।

आंवला तहसील के तालाबों में लार्वानाशक मछली डालने के निर्देश

उन्होंने जनपद में मलेरिया कन्ट्रोल में अब तक की गयी कार्यवाही, तैयारियों, मच्छर नियंत्रण के लिए आंवला तहसील के संवेदनशील ग्रामों के तालाबों में लार्वानाशक मछली गम्बूसिया डालने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये कि आंवला तहसील के मलेरिया संवदेनशील ग्रामों में संचारी रोग गतिविधियों को युद्ध स्तर पर संचालित करें। सभी विभागों को निर्देश दिये कि कोविड-19 में बनायी गयी ग्राम निगरानी समितियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त कर अपने-अपने विभाग की गतिविधियां लागू करें।

उन्होंने समस्त सहयोगी विभागों के संचारी रोग अभियान में उत्तरदायित्वों को निभाने के निर्देश दिये, विशेषकर पंचायतीराज, नगर विकास, बाल विकास के विशेष योगदान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2020 में पहला अभियान मार्च में चलाया गया था। माह जुलाई में अभियानों का द्वितीय चरण है।

डा. रंजन गौतम एसीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी से ब्लाक स्तरीय संवेदीकरण बैठकों, जैसे ब्लाक स्तरीय इण्टर डिपार्टमेन्टल मीटिंग, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम का (AAA) का प्रशिक्षक, नोडल टीचर्स का प्रशिक्षण, ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण, नगर निकायों (नगर पंचायत, नगर पालिका) कर्मियों का संवेदीकरण, शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago