medicity hospital bareillyबरेली। मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक डा. विमल भारद्वाज का कहना है कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए, तभी सही फैसला होगा। अच्छे लोग चुनकर विधानसभा में पहुंचेंगे। वोट जातिगत या व्यक्तिवादी होने से बचें। यह देखकर वोट करें कि कौनसी पार्टी जीत रही है, सरकार बनाने की स्थिति में है। तभी क्षेत्र का विकास हो सकेगा।

डा. भारद्वाज ने कहा कि लोगों को सरकारों से, जनप्रतिनिधियों से तमाम शिकायते होती हैं, जिसके लिए वे उनकी निष्क्रियता को दोष देते हैं। वास्तव में लोग ही स्वयं जिम्मेदार हैं विकास नहीं होने और समस्याओं के लिए। उन्होंने कहा कि पांच साल तक लोग शिकायतें करते हैं लेकिन जब विरोध जताने का दिन आता है यानि मतदान का दिन, तो घर से नहीं निकलते हैं। या कहीं बाहर घूमने चले जाते हैं, ऐसे में फिर वही प्रत्याशी जीत जाता है, जिसका वे विरोध कर रहे होते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की वोट डालना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। वोट से ही हम अपने शहर या प्रदेश या देश के विकास करने की दृष्टि रखने वाला प्रतिनिधि और सरकार चुनते हैं। उन्होंने अपील की कि वोट डालने से पहले पार्टी की सोच, विचारधारा, उम्मीदवार की बैकग्राउण्ड, शैक्षिक योग्यता आदि के बारे में जानकारी कर लें। तभी वोट डालें।

किसी की देखादेखी या कहने से अपना वोट किसी को न दें। विकास कर सकने वाली पार्टी के ही उम्मीदवार को वोट दें। वोट जरूर डालें।

error: Content is protected !!