BareillyLive: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर जहाँ एक ओर पशु रोगों और उनके उन्मूलन में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों और स्टार्टअप को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है इसी दिशा में आईवीआरआई द्वारा नई दिल्ली में 17 एवं 18 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन-2022 में किसानों और स्टार्टअप के लिये कॉन्क्लेव में सहभागिता की गयी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। स्टार्टअप कृषि क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्टार्टअप प्रदर्शनी के थीम पवेलियन का दौरा किया और स्टार्टअप्स के साथ बातचीत भी की। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी ने भी स्टार्टअप्स के उत्पादों को देखा और उनसे नवाचार के बारें में चर्चा की। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, मनसुख मंडाविया केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, सुश्री शोभा करंदलाजे केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, कैलाश चौधरी कृषि और किसान राज्य मंत्री और भगवंत खुबा केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री भी उपस्थित थे।
प्रदर्शनी में एग्रीटेक सेक्टर के 300 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। स्टार्टअप्स ने अलग-अलग कैटेगरी के तहत अपने नवाचार का प्रदर्शन किया। जैसे कि सटीक कृषि, वेस्ट टू वेल्थ, पोस्ट-हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी, फार्म मशीनरी, एलाइड सेक्टर आदि। इस कार्यक्रम में आईसीएआर- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर के विभिन्न राज्यों के 7 इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों के प्रदर्शन के लिए चयन किया गया था। कृमांशी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और श्री बंसी गौ धाम एलएलपी ने वेस्ट टू वेल्थ श्रेणी के तहत अपने नवाचार का प्रदर्शन किया, जहां विटुलोमिक्स प्राइवेट लिमिटेड, वी आर फ्रेश इनोवेशन, मैजिकवेट्स प्राइवेट लिमिटेड, एगवर्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और स्टेटलॉजिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कृषि संबद्ध क्षेत्र के तहत अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और पूसा कृषि के मार्गदर्शन में एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव के आयोजन में आईवीआरआई की पूरी RABI टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश के सभी आरकेवीवाई-रफ़्तार परियोजना के 5 नॉलेज पार्टनर्स और 24 आर-एबीआई सम्मिलित हुए। इस सम्मलेन की सफलता और महत्ता को देखते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और किसान-स्टार्टअप संपर्क को बढ़ाने के लिए हर साल कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेग। आने वाले दिनों में स्टार्टअप की सुगमता से कार्य करने हेतु सरकार कई योजनाओं को कार्यान्वित करने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…