Bareilly News

बरेली की सड़केंः हद कर दी आप ने, खोदकर डाल दी सड़क छह माह में भी नहीं बनी

नालियों में भर दिया मलबा, अब सड़कों पर बहने लगा पानी

अखिलेश सक्सेना, BareillyLive. बरेली में अभी तक तो लोग शहर की बदइंतजामी से दो चार हो रहे थे, अब अंदरूनी हिस्सों में भी वही हाल पनपने लगा है। कोहाड़ापीर अलका होटल से अलखनाथ रोड के बीच बसे सबसे पुराने मोहल्ले की दशा खराब कर दी गई है। गुलाब नगर बजरिया चौराहे से रानी साहब फाटक चौराहे तक सीवर लाइन और रोड निर्माण के लिए खोदी गई सड़क छह माह बाद भी नहीं बन सकी है। अब तो मलबे से पटीं नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा है। गिरते-पड़ते लोग मुसीबत भरे रास्ते पर आवागमन को विवश हैं, लेकिन जिम्मेदार नजरे फेरे बैठे है।

नागरिकों ने नाली का पानी सड़क पर बहने की नगर स्वास्थ्य अधिकारी से भी शिकायत की. उन्होंने सफाई कर्मी भेज तो दिए, लेकिन सड़क का मलबा भरा होने की वजह से नालियां साफ करने में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

अति व्यस्त इस सड़क को इसी साल अप्रेल में सीवर डालने के लिए खोदा गया। कुछ समय बाद सीवर पाइप डाल दिए गए. फिर जो बाकी बची सड़क भी खोद कर डाल दी गई। बताया गया कि इस पर सीसी रोड पड़ेगी, लेकिन सीसी रोड क्या खड़ंजा तक नजर नहीं आया. सितंबर अंत में इसकी नालियों का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन थोड़े हिस्से को छोड़ बाकी रोड की नाली का मलबा तक नहीं निकाला गया।

नाली के बीम में भी कहीं एक दो सरिया और कहीं बिना सरिये के ही बीम डाल दिए गए। अब यह काम भी ठप पड़ा है। शनिवार यानि 15 अक्तूबर को नागरिकों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई। मलबे से अटी नालियों का पानी ऊबड़ खाबड़ सड़क पर आ गया। अब लोगों पर कैसी बीत रही होगी, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।

कभी रिक्शे पलट रहे हैं तो कभी सकूटी, बाइक

छह माह से उखड़ी पड़ी रोड पर आए दिन कभी रिक्शे पलट रहे हैं तो कभी सकूटी, बाइक। लोग चुटैल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है। स्कूली वाहनों ने भी इधर आना लगभग बंद कर दिया है। पूरे सावन अलखनाथ और नवरात्र में नौ देवी मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं ने इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर कदम नापे। दरअसल यह मार्ग पूरब और पश्चिम दोनो ओर नैनीताल रोड को जोड़ता है। इस वजह से यह लिंक मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। इसी मार्ग पर सुन्नी मुसलमानों की आस्था का केंद्र बशीर मियां की मजार भी है। यहां प्रत्येक गुरुवार को अकीदतमंदों का तांता लगा रहता है। इधर दीपावली का पर्व सिर पर है, लेकिन सड़क की परवाह करने वाला कोई नहीं दीख रहा।

मलबा भरी नालियों का पानी खुदी पड़ी सड़क पर बहने की शिकायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार तक पहुंची। उन्होंने तत्काल अपनी टीम भेजकर ओवरफ्लो नालियों का पानी कंट्रोल कराने का प्रयत्न किया, लेकिन नालियों में मलबा भरा होने की वजह से पानी बार-बार सड़क पर आ जा रहा है। डॉ अशोक कुमार ने सड़क निर्माण को लेकर संबंधित विभाग के अफसरों से बात करने को कहा है।

Note_यदि आप बरेली के निवासी हैं और आपके क्षेत्र की सड़कें भी खुदी हुईं हैं या जर्जर हैं। तो हमें भेजिए तस्वीरें, विवरण या हमें कीजिए फोन। हम उसे प्रमुखता से प्रकाशित कर जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे। आपकी सुविधा और सुरक्षा के लिए हम हैं आपके साथ। हम हैं BareillyLive. डिटेल हमें 989 789 2256 पर व्हाट्सएप करें

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago