BareillyLive : अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा, बरेली के तत्वावधान में श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय पर भारत के सुविख्यात शिक्षाविद डॉ एन एल शर्मा और उनकी पत्नी डॉ आदर्श शर्मा को साहित्य, कला, संस्कृति और समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सारस्वत अभिनंदन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉएम के शर्मा, मंडल महामंत्री विशाल शर्मा और जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। डॉ शर्मा दम्पत्ति को उत्तरीय, पट्टिका, मोतियों की माला और फूलों की माला से सम्मानित किया गया। प्रकृति चित्रण की एक बेहतरीन कृति श्रीमती महेंद्रा शर्मा और श्रीमती अलका त्रिवेदी द्वारा उनको भेंट की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्कृत महाविद्यालय के 167 छात्रों द्वारा वेदमन्त्र वाचन और सरस्वती वंदना से किया गया। डॉ एन एल शर्मा ने अपने और अपनी पत्नी के सम्मान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार जताया और निरंतर समाज सेवा में संलग्न रहने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद शर्मा ने इन दोनों के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें भारत की धरोहर बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने कहा कि डॉ एन एल शर्मा और डा आदर्श शर्मा ने चारों धाम की यात्रा पूरी की और हर जगह भारतीय कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज के लिए योगदान किया और बच्चों को संस्कारित किया, इसलिए उनका सम्मान पूरी भारतीयता का सम्मान है। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ने किया और सभी का आभार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एम के शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय टीवरी नाथ के प्राचार्य बंशीधर पांडे, आचार्य श्री सुरेश शर्मा, अक्षय विश्वनाथ देवधर, प्रशांत कुमार, अनंत खंडेलवाल, निधि सक्सेना, सपना सिंह, रोहित पांडे, राजेंद्र पोखरियाल और रामगोपाल शर्मा कथावाचक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!