BareillyLive, फरीदपुर। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आवाह्न पर महंगाई के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत तहसील कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय प्रदर्शन किया। यहां यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी के नेतृत्व में थाली बजाकर व सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तारा चंद चौधरी ने कहा कि यह भाजपा की सरकार आवश्यक वस्तुओं की महँगाई रोकने मे निष्फल साबित हुई है। किसान, मजदूर वर्ग परेशान है केवल चंद उधोगपतियो को फायदा पहुंचाने का काम चल रहा है। काँग्रेस जिला महासचिव कमर गनी ने कहा की सरसों का तेल, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि मँहगे होने के कारण आम आदमी, किसान, मजदूर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है लेकिन यह सरकार जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शेखर सिंह, नगर अध्यक्ष यामीन सभासद, तनवीर अहमद खाँ, अनिल पाण्डेय, साजिद, आसिफ अंसारी, शैलेश प्रताप, हिमांशु कश्यप, शिवम कश्यप, तेज प्रीत सिंह, हर्ष सिंह, लाला ठाकुर, अंकित सिंह, संजू, मुमताज, आदि लोग शामिल रहे।