BareillyLive : कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘हम अडानी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत देश भर में प्रेस वार्ता की जा रही है इसी क्रम में आज जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में रामपुर गार्डन चौराहा स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता हुई, जिसमे जिला महासचिव जिया उर रहमान, महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेश जौहरी, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, महानगर महासचिव डॉ सरबत हुसैन हाशमी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल देव शर्मा उपस्थित रहे।उपस्थित कांग्रेस जनों ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और सरकार की विफलताओं से जनता आज परेशान हाल है एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस सत्ता पक्ष के पूंजीपतियों मित्रों को सरकारी खजाने से खुली लूट की छूट से चिंतित है उन्होंने बताया कि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह जिस पर टैक्स हेवन देशों से संचालित विदेशी सेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है भारत की संपत्तियों पर एकाधिपतय स्थापित कर रहा है और इन सब पर सरकारी एजेंसियां ना तो कोई कार्रवाई कर रही है और ना ही इनकी संदिग्ध गतिविधियों को नोट कर रही है। अब कांग्रेस पार्टी सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से सच्चाई को छुपाया जा रहा है इसको लेकर पूरे जिले में विधानसभा स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर, तहसील स्तर पर, महानगर के वार्डों में एक विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।