BareillyLive: नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी और संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने एवं नई रणनीति को लेकर कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर बरेली पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने रोटरी भवन में एक बैठक कर सभी पदाधिकारियों को निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रत्याशियों का चयन करने, उनके चुनावों में रणनीति तैयार करने, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने तथा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश को मिल रही ऊर्जा और लोकप्रियता पर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तौकीर आलम साहब ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई है तभी से भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी है और नित्य कोई न कोई आलोचना का कारण पार्टी ढूंढती रहती है राहुल गांधी जी की यात्रा से खुद को शक्तिशाली प्रधानमंत्री कहने वाले मोदी जी की भी नींद हराम है बेशुमार जन समर्थन के बावजूद भी मीडिया राहुल जी की यात्रा को दिखाने में असमर्थ है उन्होंने कहा कि हमें अपने नेता की रणनीति पर और हौसले पर पूरा भरोसा है हम इस संकल्प के साथ निकाय चुनाव में उतरेंगे कि हमें हर हाल में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। इसके लिए हम अपने कार्यकर्ताओं को रणनीति के हर हुनर से अवगत कराएंगे और ब्लॉक वार्ड स्तर तक संगठन को संजीवनी देने का काम करेंगे कांग्रेस के सभी प्रदेश और प्रांतीय पदाधिकारी हर हाल में अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहकर संगठन का जायजा लेंगे और उनकी मदद करेंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि बेशुमार यश कीर्ति और दौलत के बादशाह माननीय राहुल गांधी अपना सब कुछ त्याग का देश की एकता अखंडता और भाईचारे के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकालकर संघर्ष कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि हमारे नेता का यह संघर्ष देश के काम आएगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2024 में सत्ता से बाहर होगी उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष माननीय बृजलाल काबरी जी भी अपने साथियों सहित जिले के दौरे पर निकले हुए हैं और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं उनके 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी उनके निर्देशों को लेकर अपने क्षेत्रों में नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू रहकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि हर हालत में चुनाव चाहे छोटा हो या बड़ा कांग्रेस पार्टी को जीतना ही जीतना है। श्री दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता ने प्रधानमंत्री और उनके सहयोगीयों की नींद हराम कर दी है खुद को दुनिया का सशक्त और लोकप्रिय प्रधानमंत्री कहने वाला खुद भयभीत है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे निर्भीक और निडर होकर अपने अपने क्षेत्रों में अपनी तैयारी करें और यह संकल्प कर लें कि हमें चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है।
आज की बैठक में रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं आदि के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला शहर अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश महामंत्री अरशद गुड्डू, जिला अध्यक्ष अशफाक सकलानी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, प्रदेश सचिव अजय कुमार सारस्वत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा, आईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव असलम चौधरी, महेश पंडित, प्रवक्ता योगेश जौहरी, राज शर्मा, दिनेश दद्दा, जियाउर रहमान, अफजाल हुसैन, मोहम्मद हसन, मोहसिन रजा, सुल्तान खान, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, रफीक अहमद ठेकेदार प्रमुख रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…