Bareillylive : उत्तर प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों की ओर से सेठ दामोदरदास पार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर देशव्यापी आंदोलन के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ खराब कानून व्यवस्था को लेकर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सेठ दामोदर दास पार्क से आयुक्त बरेली मंडल बरेली मुख्यालय तक मार्च निकालकर सरकार को चेतावनी दी गई, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमवीर सिंह यादव की अगुवाई में निकाले गए मार्च में पूरे बरेली मंडल से बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने योगी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया, यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कारों की बाढ़ आई हुई है और सरकार अपने झूठे वादों में मस्त है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने में विफल रही है और ऐसे मामलों में आरोपियों को बचाने में लगी हुई है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज व्याप्त है। प्रदेश सरकार के अमानवीय व अलोकतांत्रिक आचरण का, कांग्रेस संसद से सड़क तक विरोध करने के लिए संकल्पित है
बदायूं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, एनकाउंटर के नाम पर पुलिस लोगों की हत्याएं कर रही है I ये स्थिति काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक है क्योंकि पुलिसिया कार्यवाही के चलते नागरिकों में काफ़ी आक्रोश एवं भय है I आयुक्त बरेली मंडल बरेली के कार्यालय पर पहुंचकर सभी कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को दिया, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदय से तत्काल कानून व्यवस्था को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई, कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट ने किया.धरना प्रदर्शन में मौजूदा लोगों में पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, महानगर महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महानगर महासचिव फिरोज खान, आउट रीच जिला अध्यक्ष अफसार खान, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी प्रमुख रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…