BareillyLive : कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आहान पर 9 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलने वाले दलित गौरव संवाद अभियान की शुरुआत महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की।
बैठक में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर असफल हो गई है आज महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आम आदमी त्रस्त है सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे उनको पूरा नहीं किया। हमे अगले साल ये सरकार बदल कर कांग्रेस को लाना है। इसके बाद दलित समाज के जागरूक, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील को वचन पत्र भरवा कर पार्टी से जोड़ने का संकल्प दिया। वचन पत्र भरवाने के बाद दलित समाज को पार्टी से जोड़ते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया।
उन्होंने बताया कि गौरव संवाद के माध्यम से दलितों को उनके अधिकार बताए जाएंगे हमने महानगर की प्रत्येक पदाधिकारी को 11 अधिकार पत्र भरवाने का लक्ष्य दिया है, दलित समाज की मांगों को हम प्रमुखता से उठाएंगे और सरकार बनने के बाद उनकी सभी समस्याओं का समाधान भी करेंगे। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार इस अभियान को चलाने के लिए महानगर के 80 वार्ड को 8 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें एक महामंत्री और सचिव को 10 वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है 20 वार्डो पर एक सेक्टर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता योगेश जौहरी, अनिल देव शर्मा, मुकेश वाल्मीकि, महासचिव डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, बब्बू भाई व राजेश कुमार तथा मुन्ना अंसारी, रवि शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…