बरेली, 30 जनवरी। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर बुधवार को जिला काँग्रेस कमेटी ने बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गोष्ठी में सामाजिक सद्भावन बनाये रखने का संकल्प लिया।

जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय के नेतृत्व में जिले के काँग्रेसी गाँधी उद्यान पहुंचे। वहां स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर बापू को पुष्पाँजलि अर्पित की। यहीं पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि गाँधी जी के आहिंसा और आपसी भाईचारे के विचारों से ही देश की सार्वभौमिकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बरकरार रखा जा सकता है। गाँधी दर्शन से प्रेरणा लेकर ही नफरतों से दूर रहकर समाज में आपसी प्यार और सदभाव कायम रखा जा सकता है।

प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल और ए.आई.सी.सी. सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खाँ ने कहा कि कोई भी धर्म-मज़हब बैर-भाव नहीं, प्रेम ही सिखाता है। इससे साम्प्रदायिक सौहार्द, अमन चैन, सुख-शाँति का वातावरण बने और देश में खुशहाली बरकरार रहे। पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह तथा ऐवरन कुमार गंगवार ने स्वदेशी के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और आर्थिक ढाँचे को मज़बूत करके गाँधी जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की अपील की।

कार्यक्रम में रामदेव पाण्डेय, नवाब मुजाहिद हसन खाँ, प्रेम प्रकाश अग्रवाल के अतिरिक्त प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐवरन कुमार गंगवार, पं0 रविन्द्र मिश्रा, डॉ0 चारू महरोत्रा, प्रो0 अलाउद्दीन खान, उमेश आर्या, दयाराम मौर्या, के0के0 गंगवार, इश्तेयाक खान, अकील अहमद, राजीव गुप्ता, हाजी आज़ाद खान, मो0 ज़की, स्वपनिल शर्मा, फरीद अहमद, नसीर अहमद, तारीक शहज़ाद, अनुपम गुप्ता, लालमन गुप्ता, मुन्ना कुरैशी, मुदित सिंह, आरिफ बब्बू, इं0 वसीम अहमद, सोमपाल मौर्या, हरीश गंगवार, डॉ0 मेंहदी हसन सहित आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!