पुण्यतिथि पर बापू को पुष्पांजलि देकर कांग्रेस ने लिया सद्भाव का संकल्प


बरेली, 30 जनवरी। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर बुधवार को जिला काँग्रेस कमेटी ने बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गोष्ठी में सामाजिक सद्भावन बनाये रखने का संकल्प लिया।

जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय के नेतृत्व में जिले के काँग्रेसी गाँधी उद्यान पहुंचे। वहां स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर बापू को पुष्पाँजलि अर्पित की। यहीं पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि गाँधी जी के आहिंसा और आपसी भाईचारे के विचारों से ही देश की सार्वभौमिकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बरकरार रखा जा सकता है। गाँधी दर्शन से प्रेरणा लेकर ही नफरतों से दूर रहकर समाज में आपसी प्यार और सदभाव कायम रखा जा सकता है।

प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल और ए.आई.सी.सी. सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खाँ ने कहा कि कोई भी धर्म-मज़हब बैर-भाव नहीं, प्रेम ही सिखाता है। इससे साम्प्रदायिक सौहार्द, अमन चैन, सुख-शाँति का वातावरण बने और देश में खुशहाली बरकरार रहे। पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह तथा ऐवरन कुमार गंगवार ने स्वदेशी के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और आर्थिक ढाँचे को मज़बूत करके गाँधी जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की अपील की।

कार्यक्रम में रामदेव पाण्डेय, नवाब मुजाहिद हसन खाँ, प्रेम प्रकाश अग्रवाल के अतिरिक्त प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐवरन कुमार गंगवार, पं0 रविन्द्र मिश्रा, डॉ0 चारू महरोत्रा, प्रो0 अलाउद्दीन खान, उमेश आर्या, दयाराम मौर्या, के0के0 गंगवार, इश्तेयाक खान, अकील अहमद, राजीव गुप्ता, हाजी आज़ाद खान, मो0 ज़की, स्वपनिल शर्मा, फरीद अहमद, नसीर अहमद, तारीक शहज़ाद, अनुपम गुप्ता, लालमन गुप्ता, मुन्ना कुरैशी, मुदित सिंह, आरिफ बब्बू, इं0 वसीम अहमद, सोमपाल मौर्या, हरीश गंगवार, डॉ0 मेंहदी हसन सहित आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago