बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती “किसान दिवस” पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ताली-थाली बजाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन का समर्थन एवं नए कृषि संबंधी कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी कोहाड़ापीर स्थित भारत सेवा ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपकर नरेंद्र मोदी सरकार से किसानों के हित में निर्णय लेने की मांग की।

अजय शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार खेती-किसानी को अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों में सौंपकर किसानो को उनका गुलाम बनाना चाहती है। किसान पिछले 30 दिनों से दिल्ली की सीमा पर सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी आवाज को सुनने के बजाय दबाने का कार्य कर रही है।  ।

एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश मेंआपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। एआईसीसी सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी जुल्म से न डरकर जनता के अधिकारों की रक्षा करेगी।

इस दौरान उमेश आर्या, केके दीक्षित, योगेश जौहरी, संगीता कौशल, सुचित्रा सिंह, खालिद पहलवान, मुस्तफा, अब्दुल सत्तार, बिलाल कुरैशी, हाजी ज़ुबैर, धर्मेश, महेश पंडित, मोनू पांडेय, रमेश श्रीवास्तव, मुन्ना कुरैशी, राजेश कुमार, चारु मेहरोत्रा, विजय मौर्य,  सुनील मनचंदा, पारस शुक्ला, अब्दुल रहमान, हर्ष बिसारिया, कादिर खान, गौरव सिंह, नरेश कुमार, गुफरान खान, निखिल कुमार, अब्दुल अल्वी आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!